19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवसेना ने की मांग, संविधान से हटाया जाये ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द

मुंबई : गणतंत्र दिवस पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विज्ञापन पर उठे विवाद के बीच शिवसेना ने बुधवार को संविधान से ‘धर्मनिरपेक्ष’ और ‘समाजवादी’ शब्दों को हटाने की मांग की. मंगलवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञापन के मुद्दे पर राजनीतिक दलों में कटुतापूर्ण वाकयुद्ध शुरूहो गया. इस विज्ञापन में […]

मुंबई : गणतंत्र दिवस पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विज्ञापन पर उठे विवाद के बीच शिवसेना ने बुधवार को संविधान से ‘धर्मनिरपेक्ष’ और ‘समाजवादी’ शब्दों को हटाने की मांग की. मंगलवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञापन के मुद्दे पर राजनीतिक दलों में कटुतापूर्ण वाकयुद्ध शुरूहो गया. इस विज्ञापन में संविधान की प्रस्तावना के चित्र पेश किये गये थे, जो 42वें संशोधन से पहले के थे और जिसमें ‘धर्मनिरपेक्ष’ और ‘समाजवादी’ शब्द नहीं थे. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, हम गणतंत्र दिवस से जुडे विज्ञापन से शब्दों ( धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी) हटाने का स्वागत करते हैं. यह अनजाने में किया गया होगा, पर यह भारत के लोगों की भावना का सम्मान करने जैसा है. अगर इन शब्दों को इस बार गलती से हटाया गया है, तब इन शब्दों को संविधान से स्थायी तौर पर हटाया जाये. उन्होंने कहा, जब से इन्हें (शब्दों को) संविधान में शामिल किया गया, यह कहा जा रहा है कि यह देश कभी धर्मनिरपेक्ष नहीं हो सकता. बाला साहेब ठाकरे और उनसे पहले वीर सावरकर ने कहा था कि भारत को धर्म के आधार पर बांटा गया. पाकिस्तान मुसलमानों के लिए बनाया गया और जो बचा वह हिंदू राष्ट्र है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें