घटना नहर के पास घटी है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल से बम व दो खोखे बरामद किये हैं.
Advertisement
भाई के साथ दुकान बंद कर घर लौटते समय हुई घटना, व्यवसायी पर बम से हमला
पटना सिटी: मंगलवार की शाम मालसलामी थाना क्षेत्र के मारुफगंज मंडी में स्थित व्यवसायी शंकर पटेल पर पुरानी अदावत में बम से हमला किया गया. साथ ही फायरिंग भी की गयी. हालांकि, बम फटा नहीं. इसके बाद अपराधियों ने फायरिंग की. इसके बाद व्यवसायी ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से जवाबी फायरिंग की. इसके बाद बदमाश […]
पटना सिटी: मंगलवार की शाम मालसलामी थाना क्षेत्र के मारुफगंज मंडी में स्थित व्यवसायी शंकर पटेल पर पुरानी अदावत में बम से हमला किया गया. साथ ही फायरिंग भी की गयी. हालांकि, बम फटा नहीं. इसके बाद अपराधियों ने फायरिंग की. इसके बाद व्यवसायी ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से जवाबी फायरिंग की. इसके बाद बदमाश भाग गये.
भाई के साथ लौट रहे थे : घटना के संबंध में व्यवसायी शंकर पटेल ने बताया कि मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे के आसपास में वे अपने भाई मुकुंद प्रसाद के साथ कैमाशिकोह स्थित घर पैदल दुकान बंद कर लौट रहे थे. तभी नहर के पास पीछे से पीठ पर कोई चीज आकर गिरी, हालांकि, वह फटा नहीं, इसी बीच फायरिंग की गयी. पलट कर देखा कि दो युवक फायरिंगर कर रहे हैं. इसके बाद उन्होंने अपना लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल बदमाशों की ओर दो फायरिंग की. हालांकि, अंधेरे का लाभ उठा कर पैदल ही बदमाश फरार हो गये.
पुलिस जुटी छानबीन में : इधर, व्यवसायी पर हमले की बात मंडी में फैल गयी. घटनास्थल पर परिजनों व व्यापारियों की भीड़ जुट गयी. मंडी के पुलिसकर्मियों ने थानाध्यक्ष को घटना की सूचना दी. इधर, पीड़ित व्यवसायी ने डीएसपी को भी सूचना दी. सूचना पाकर डीएसपी राजेश कुमार, थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह व चौक के प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. बताया जाता है कि व्यवसायी जदयू से जुड़ा है. इस कारण जदयू के नेताओं व कार्यकर्ताओं की भीड़ भी घटनास्थल जुट गयी थी. डीएसपी ने बताया कि पुरानी रंजिश में यह घटना घटी है, अभी मामले में छानबीन की जा रही है. इधर, घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश कायम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement