22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पद्श्री मिलने पर डॉ नरेंद्र सम्मानित-सं

संवाददाता, पटनापद्मश्री पुरस्कार पानेवाले डॉ नरेंद्र प्रसाद ने कहा कि बेहद गरीबी में उन्होंने शिक्षा ग्रहण की. सेवक संजयनाथ काली न्यास चित्रगुप्त महापरिवार द्वारा 10 विद्या मंदिर बुद्धिजीवी कॉलोनी में आयोजित सम्मान समारोह में उन्होंने कहा कि उनके पास जो भी है, उनके गुरु डॉ आरवीपी सिन्हा व डॉ आरयू सिंह का दिया हुआ है. […]

संवाददाता, पटनापद्मश्री पुरस्कार पानेवाले डॉ नरेंद्र प्रसाद ने कहा कि बेहद गरीबी में उन्होंने शिक्षा ग्रहण की. सेवक संजयनाथ काली न्यास चित्रगुप्त महापरिवार द्वारा 10 विद्या मंदिर बुद्धिजीवी कॉलोनी में आयोजित सम्मान समारोह में उन्होंने कहा कि उनके पास जो भी है, उनके गुरु डॉ आरवीपी सिन्हा व डॉ आरयू सिंह का दिया हुआ है. उनके बताये रास्ते पर ईमानदारी से चलता गया. यही कारण है कि मेरे जैसे मामूली आदमी को समाज ने इतना प्यार दिया. जगतगुरू वामाचार्य सेवक संजय नाथ ने डॉ प्रसाद को दोशाला ओढ़ा कर सम्मानित किया. विधान पार्षद संजय मयूख ने कहा कि डॉ प्रसाद ने मेडिकल क्षेत्र के साथ-साथ समाज सेवा भी की है. इन्हें पद्मश्री मिलना बिहार के लिए गर्व की बात है. मीडिया प्रभारी विनय कुमार सिन्हा ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता महापरिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भांकर नाथ ने की. धन्यवाद ज्ञापन कमलेश कुमार वर्मा ने किया. मौके पर रवींद्र सिंह, डीएन दास, अमित सिन्हा, संत भारण, आरके वर्मा, मयंक सिन्हा, प्रीति सिन्हा, आलोक प्रसाद, प्रवीण वर्मा आदि ने भी विचार प्रकट किये. उधर, पटना मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा ने भी उन्हें सम्मानित किया. डॉ सिन्हा ने कहा कि कॉलेज के स्थापना दिवस पर भी इन्हें सम्मानित किया जायेगा. पहल के चिकित्सा निदेशक डॉ दिवाकर तेजस्वी ने डॉ प्रसाद को पद्मश्री मिलने पर बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें