कैबिनेट- सभी 38 जिलों में मुखिया समेत पांच स्तर के 2226 पद पड़े हैं खाली- मुखिया के 55, पंच के 1206, सरपंच के 70, समिति सदस्य के 69, जिला परिषद के 7 और पंचायत सदस्य के 819 पद हैं खाली- सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के विकास के लिए 83.93 करोड़ दियेसंवाददाता, पटनाराज्य में इसी वर्ष मार्च में पंचायत स्तर उपचुनाव होगा. सभी 38 जिलों में पंचायत स्तर पर खाली पड़े जन प्रतिनिधियों के पदों को भरने के लिए यह उपचुनाव होने जा रहा है. मंगलवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में इस पर सहमति बनी. बैठक के बाद कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव बी प्रधान ने कहा कि सभी जिलों में मुखिया समेत पांच स्तर के जन प्रतिनिधियों के कुल 2226 पद खाली हैं. इन पदों को भरने के लिए होनेवाले इस उपचनाव में 5290 बूथ बनाये गये हैं. इसके अलावा कैबिनेट ने राज्य के सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के विकास के लिए 83 करोड़ 93 लाख 51 हजार रुपये की मंजूरी दी है. इसके तहत फिलहाल 50 करोड़ 23 लाख 45 हजार रुपये की स्वीकृत किये गये हैं. इसके अलावा ये संस्थान अपने स्तर पर प्रमुख योजनाओं को मूर्तरूप देने की कोशिश करेंगे. राज्य के विश्वविद्यालयों और अंगीभूत कॉलेजों के सेवानिवृत कर्मियों को पेंशन और उपदान को रिवाइज किया गया है. इन्हें ये रुपये देने के लिए कैबिनेट ने 237 करोड़ 60 लाख 68 हजार रुपये की मंजूरी दी है. ये रिवाइज पेमेंट उन्हीं कर्मियों को दिये जायेंगे, जिनके वेतन का सत्यापन किया जा चुका है. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय के सभी स्तर के कर्मियों के वेतन का सत्यापन करने के लिए एक वेतन सत्यापन कोषांग का गठन किया गया है. इससे सभी कर्मचारियों के वेतन का सत्यापन करना अनिवार्य है.
BREAKING NEWS
मार्च में होंगे पंचायत उपचुनाव
कैबिनेट- सभी 38 जिलों में मुखिया समेत पांच स्तर के 2226 पद पड़े हैं खाली- मुखिया के 55, पंच के 1206, सरपंच के 70, समिति सदस्य के 69, जिला परिषद के 7 और पंचायत सदस्य के 819 पद हैं खाली- सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के विकास के लिए 83.93 करोड़ दियेसंवाददाता, पटनाराज्य में इसी वर्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement