राज्यपाल ने कहा कि अनेक चुनौतियों के बावजूद बिहार तेजी से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. विकास व कल्याणकारी योजनाओं का तत्परतापूर्वक कार्यान्वयन हो रहा है. उन्होंने बिहारवासियों का आह्वान किया है कि बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए पूरा सहयोग दें. राज्यपाल का बिहारवासियों के नाम संदेश दूरदर्शन पटना से सोमवार को सुबह 8.30 बजे व आकाशवाणी पटना से 7.42 बजे प्रसारित होगा.
इधर, मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी राज्यवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को नमन किया और कहा कि उनकी कुरबानियों को भुलाया नहीं जा सकता. आजादी के दीवानों की कुरबानी का ही परिणाम है कि हम सब आजाद हैं. हम सबको आजादी, एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लेना है. राज्य में मिल-जुल कर आपसी भाईचारा, सद्भाव एवं शांति बनाये रखना है. शांति व सद्भाव में ही समृद्घि और प्रगति है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब पुन: स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को याद करते हैं. उन सपूतों को शत-शत नमन करते हैं और यह प्रण करते हैं कि हर मूल्य पर देश की आजादी, एकता एवं अखंडता को बनाये रखेंगे.