दनियावां: रविवार को बाजार से अपने घर सिकंदरपुर लौट रहे पुलिस इंस्पेक्टर के छोटे भाई को नयका रोड ग्रामीण सड़क पर हथियारबंद अपराधियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया और हजारों रुपये लूट लिये. जानकारी के अनुसार फतुहा थाना के सिकंदरपुर निवासी अखिलेश कुमार किशनगंज के पोठिया थाने के अध्यक्ष हैं, उनके छोटे भाई प्रवीण कुमार दनियावां प्रखंड में किसान सलाहकार के पद पर हैं.
रविवार की देर शाम प्रवीण कुमार को अपराधियों ने हथियार के बल पर मारपीट कर बेहोश कर दिया और 20 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए फतुहा राजकीय अस्पताल में भरती कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
खबर लिखे जाने तक इसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी. इस घटना को लेकर यहां के ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों ने पुलिस से इलाके में सघन गश्ती की मांग की है.