Advertisement
बेटा गया कमाने, मां ने कहा- हुआ अगवा
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के दुजरा से मिलर हाइस्कूल का नौवीं का छात्र विक्की कुमार (14 वर्ष) अपनी मां के ऊपर चढ़े कर्ज को चुकाने के इरादे से कमाने के लिए गुरुवार को यूपी के चंदौली चला गया. शाम में अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर विक्की के अपने साथ होने की जानकारी दी. […]
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के दुजरा से मिलर हाइस्कूल का नौवीं का छात्र विक्की कुमार (14 वर्ष) अपनी मां के ऊपर चढ़े कर्ज को चुकाने के इरादे से कमाने के लिए गुरुवार को यूपी के चंदौली चला गया.
शाम में अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर विक्की के अपने साथ होने की जानकारी दी. इसके बाद दाई का काम करनेवाली उसकी मां पूनम देवी ने थाने में अपहरण व 25 हजार फिरौती मांगे जाने की प्राथमिकी दर्ज करा दी. अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद सिटी एसपी (मध्य) शिवदीप लांडे के निर्देश पर थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार ने उस फोन का लोकेशन निकाला, जिससे फिरौती मांगी गयी थी.
विक्की के मोबाइल का भी लोकेशन निकाला गया. दोनों का लोकेशन यूपी के चंदौली का निकला, तो पुलिस को भी लगा कि मामला सही है. पुलिस की एक टीम पूनम देवी को अपने साथ लेकर पटना-कुर्ला से मुगलसराय के निकट स्थित चंदौली के लिए रात में निकली. इसी बीच विक्की ने अपनी मां को फोन कर बताया कि वह पटना जंकशन पर आ चुका है. उस समय तक पुलिस टीम आरा पहुंच चुकी थी. पुलिस टीम वापस लौट आयी और विक्की पटना जंकशन पर आने के बाद वापस अपने घर चला आया.
लोगों की सलाह पर अपहरण की बात कही : फोन आने के बाद विक्की की मां पूनम देवी को लगा कि उसके बेटे को किसी ने अगवा कर लिया है. उसने अगल-बगल के लोगों को इस बात की जानकारी दी, तो उन लोगों ने सलाह दी कि वह पुलिस को इसकी जानकारी दे और यह भी बताये कि अपहरणकर्ता द्वारा 25 हजार मांगा जा रहा है. इससे पुलिस काफी तेजी से कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement