पटना: मंत्री श्याम रजक के आवास पर बुधवार की रात हुए भोज में शामिल मंत्रियों ने तय किया कि यदि पूर्ववर्ती नीतीश सरकार के एजेंडों को बदलने का प्रयास किया गया, तो उसका हर स्तर पर विरोध किया जायेगा. कैबिनेट की बैठक में ऐसे किसी प्रस्ताव पास नहीं होने दिया जायेगा.
भोज में शामिल एक वरिष्ठ मंत्री ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि नीतीश सरकार के एजेंडे से भटकाव हमें मंजूर नहीं होगा. जिन एजेंडों पर चल कर नीतीश कुमार ने आठ साल तक शासन चलाया है, वह हमारी पूंजी है. सूत्रों की मानें, तो पांच मंत्रियों का एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिलनेवाला है.
इसके लिए समय मांगा गया है, पर सीएम सचिवालय की ओर से फिलहाल समय नहीं दिया गया है. सूत्रों की मानें तो मंत्रियों का दल सीएम को अपने बयानों में भी संयम बरतने की नसीहत देगा, ताकि विवाद न बढ़े.