19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेन, हंगामा

मोकामा: सरकार द्वारा नये जिला -अनुमंडल बनाये जाने की तैयारियों के बीच बुधवार को मोकामा को जिला बनाने की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने सीएम जीतन राम मांझी आर पूर्व सीएम नीतीश कुमार के पुतले फूंके. प्रदर्शनकारियों ने मोकामा स्टेशन के पूर्वी रेल गुमटी के पास 13008 डाउन उद्यान-आभा एक्सप्रेस को […]

मोकामा: सरकार द्वारा नये जिला -अनुमंडल बनाये जाने की तैयारियों के बीच बुधवार को मोकामा को जिला बनाने की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने सीएम जीतन राम मांझी आर पूर्व सीएम नीतीश कुमार के पुतले फूंके. प्रदर्शनकारियों ने मोकामा स्टेशन के पूर्वी रेल गुमटी के पास 13008 डाउन उद्यान-आभा एक्सप्रेस को रोक कर रेल यातायात पूरी तरह ठप कर दिया. परशुराम सेना संगठन के नेतृत्व में जुटे प्रदर्शनकारियों के कारण एक घंटा तक रेल परिचालन पूरी तरह ठप रहा. पांच ट्रेनें जहां-तहां रुकी रहीं.

ट्रेनों का परिचालन रोके जाने की सूचना पर आरपीएफ कमांडेट एम सुरेश, जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार राय और आरपीएफ सब इंस्पेक्टर रीना वर्मा अतिरिक्त जवानों को लेकर पूर्वी रेल गुमटी के पास पहुंचे. कमांडेंट एम सुरेश और जीआरपी प्रभारी पीके राय ने उग्र युवकों को ट्रैक से हटाया. रेल ट्रैक से हटे प्रदर्शनकारी मोकामा स्टेशन पर आ गये तथा बिहार सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. बुकिंग काउंटर में भी तोड़-फोड़ का प्रयास किया. बुकिंग क्लर्को ने सूझ-बूझ का परिचय देकर संपत्ति को नुकसान होने से बचाया. बाद में प्रदर्शनकारियों ने थाना चौक पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी तथा पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुतले फूंके. परशुराम सेना की मांग है कि यदि बाढ़ को जिला बनाया जाता है, तो मोकामा को जिला मुख्यालय का दर्जा दिया जाये या फिर अनुमंडल की घोषणा की जायेगी. संगठन ने आगे की प्रदर्शन की चेतावनी दी.

चलती ट्रेन के सामने आ गये युवक

प्रदर्शनकारी युवक उतने उग्र थे कि चलती ट्रेन के आगे आ गये. तूफान एक्सप्रेस मोकामा स्टेशन से खुलने के बाद पूर्वी केबिन के पास पहुंची थी कि इसी दौरान युवकों का जत्था वहां पहुंच गया. जयप्रकाश चौक पर प्रदर्शन करने के बाद युवकों का समूह स्टेशन आ रहा था. ट्रेन अभी रफ्तार पकड़ी ही थी कि दर्जनों युवक दौड़ते हुए ट्रेन के सामने आ गये. चालक यदि ब्रेक नहीं लगाता, तो युवकों की जान भी जाती. परशुराम सेना के एक सदस्य ने बताया कि युवकों में आक्रोश इतना ज्यादा है कि जान जाने की भी परवाह नहीं. संगठन ने कहा है कि आगे भी इस तरह का उग्र प्रदर्शन जारी रहेगा .

दर्ज होगा मामला : कमांडेंट

मोकामा में रेल रोक कर प्रदर्शन किये जाने को लेकर आरपीएफ कमांडेंट एम सुरेश ने कार्रवाई की बात कही है. कमांडेंट ने बताया कि ट्रेन रोकना तथा प्रदर्शन करना अपराध है तथा रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें