– स्वास्थ्य विभाग ने एमसीआइ को भेजा दोबारा पत्र – एससी-एसटी छात्रों का नहीं होगा नामांकन रद्द संवाददाता,पटना सूबे में छपरा,समस्तीपुर,मधेपुरा व पूर्णिया में खुलने वाले मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण फरवरी में होने की संभावना है. विभागीय सूत्रों की मानें,तो स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को दोबारा से मेडिकल कॉलेजों के निरीक्षण के लिये पेपर भेज है और संभावना जतायी जा रही है कि फरवरी में एमसीआइ चारों मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण पूरा कर लेगी. इसके बाद एमसीआइ की हरी झंडी मिलते ही नये सत्र में मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ जायेगी और बिहार के चार सौ छात्रों को राज्य में ही पढ़ने का मौका मिल पायेगा. दूसरी ओर राज्य सरकार 46 एससी-एसटी छात्रों के नामांकन पर बनी असमंजस को लेकर विभागीय कार्रवाई तेज हो गयी है. इसको लेकर बुधवार को विभाग में बैठक हुई. मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक यह मामला विचाराधीन है और इसको लेकर अभी तक स्वास्थ्य विभाग को कोई पत्र नहीं भेजा गया है.स्वास्थ्य विभाग के सचिव आनंद किशोर ने बताया कि अभी तक एससी-एसटी मामले में एमसीआइ की तरफ से कोई पत्र नहीं आया है.
BREAKING NEWS
चारों मेडिकल कॉलेजों का फरवरी में होगा एमसीआइ का निरीक्षण
– स्वास्थ्य विभाग ने एमसीआइ को भेजा दोबारा पत्र – एससी-एसटी छात्रों का नहीं होगा नामांकन रद्द संवाददाता,पटना सूबे में छपरा,समस्तीपुर,मधेपुरा व पूर्णिया में खुलने वाले मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण फरवरी में होने की संभावना है. विभागीय सूत्रों की मानें,तो स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को दोबारा से मेडिकल कॉलेजों के निरीक्षण के लिये पेपर भेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement