19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरैया कांड : गिरफ्तारी के डर से 400 लोगों ने छोड़ा गांव

मुजफ्फरपुर: सरैया थाने के अजितपुर गांव में हुई हिंसक झड़प के मामले में गिरफ्तार 13 लोगों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया, वहीं प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी के भय से करीब 400 लोग गांव छोड़ कर चल गये हैं. उधर, पूरे मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में डीएसपी को हटा दिया […]

मुजफ्फरपुर: सरैया थाने के अजितपुर गांव में हुई हिंसक झड़प के मामले में गिरफ्तार 13 लोगों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया, वहीं प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी के भय से करीब 400 लोग गांव छोड़ कर चल गये हैं. उधर, पूरे मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में डीएसपी को हटा दिया गया है, जबकि इंस्पेक्टर, थानेदार और मामले के अनुसंधानकर्ता को लाइन हाजिर कर दिया गया है. पूरे सरैया प्रखंड में दो फरवरी तक धारा 144 लागू कर दी गयी है.
सोमवार की रात इस मामले में सरैया थानाध्यक्ष के बयान पर 12 नामजद और दो हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. इससे अजीतपुर व आसपास के गांवों के लोगों को गिरफ्तारी भय सता लगा है. इसके कारण मंगलवार को अजीतपुर से 100 और पड़ोसी गांव बहिलवारा से करीब 300 पुरुष चले गये. दूसरी, पीड़ित परिजनों के गांव लौटने के बाद अब भी तीन लोग लापता हैं. भारतेंदु के अपहरण और भारतेंदु की हत्या के बाद घटी घटना के क्रम में शिथिलता बरते जाने को लेकर एडीजी (मुख्यालय) गुप्तेश्वर पांडेय के निर्देश पर चार पुलिस अधिकारियों पर कारवाई की गयी है. सरैया के डीएसपी संजय कुमार को वहां से हटा कर स्पेशल ब्रांच भेज दिया गया. वहीं, स्पेशल ब्रांच के डीएसपी मनोज कुमार को सरैया का नया डीएसपी बनाया गया है. सरैया के थानेदार आशुतोष कुमार, पारू के इंस्पेक्टर सुधाकर नाथ व अपहरण मामले के अनुसंधानकर्ता संदीप कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
इधर, मंगलवार को भी दिन भर नेताओं का आना-जाना जारी रहा. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अलावा मंत्री महाचंद्र सिंह, बैद्यनाथ सहनी से लेकर जिला व प्रदेश स्तर के कई नेता भी घटनास्थल पर पहुंचे. बड़ी संख्या में पुलिस बल अब भी अजीतपुर व आसपास के गांवों में तैनात हैं. डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत मिश्र के साथ ही डीआइजी अजय कुमार मिश्र, आइजी पारसनाथ कैंप कर रहे हैं. एडीजी गुप्तेश्वर पांडेय सुबह से शहर के विभिन्न मुहल्लों व चौक-चौराहों पर जाकर लोगों से मिले व उनका हाल-चाल जाना. वह देर शाम पटना लौट गये.

मामले की न्यायिक जांच हो : मोदी
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पूरी घटना के लिए सरकार व पुलिस जिम्मेवार है. यदि पुलिस भारतेंदु के अपहरण के बाद सक्रिय होती, तो इस तरह की घटना नहीं होती. इसलिए इसमें थानेदार व अनुसंधानकर्ता पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए. साथ ही इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए. श्री मोदी मंगलवार को अजितपुर में घटनास्थल का मुआयना व पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद बहिलवारा गांव पहुंचे, जहां भारतेंदु के परिवार के साथ ही गांव के अन्य लोगों से मिले. कमल सहनी के दरवाजे पर ही पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से विफल है. एक सीएम बनने को बेताब हैं तो दूसरे सीएम की कुरसी बचाने को बेताब हैं. विधि व्यवस्था से इस सरकार को कोई मतलब नहीं है. जब तक भाजपा सरकार में थी, तब तक विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हुई. किसी में हिम्मत नहीं थी कि इस तरह की घटना को अंजाम दे. अजीतपुर व बहिलवारा के लोग आपस में प्रेम पूर्वक रहते थे. आखिर कौन-सी ऐसी स्थिति बनी कि यह दिन देखना पड़ा. मोदी ने कहा कि भारतेंदु के अपहरण के बाद वसी अहमद जानकारी छुपा रहे थे. पुलिस ने उसे क्यों नहीं गिरफ्तार की. निदरेष लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. साथ ही पीड़ितों को क्षति के लिए जो मुआवजा राशि दी गयी है, उससे काम नहीं चलेगा. 50 हजार और एक लाख से कुछ नहीं होता, बल्कि क्षति के हिसाब से मुआवजा मिलना चाहिए. पुलिस रात में पहुंचती है. सोये अवस्था में यह कहा जाता है कि एसपी साहब गवाही देने के लिए बुलाते हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है. पुलिस मामले को शांत करने के बदले लोगों को भड़का रही है. लोगों में भय का भी माहौल बना हुआ है. मैं सीएम से बात कर निदरेष लोगों को छोड़ने की मांग करूंगा.इससे पहले पटना में भी उन्होंने पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की.

आज सीएम मांझी व लालू प्रसाद जायेंगे अजितपुर
मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद बुधवार को अजितपुर जायेंगे. सीएम सड़क मार्ग से सुबह आठ बजे अजितपुर जाकर घटना की जानकारी लेंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे. मुआवजा व पुनर्वास योजनाओं के बारे में भी वह जानकारी लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें