पटना : बालाजी ग्रुप के सहयोगी व बिजनेस पार्टनर्स ने आयकर विभाग को इनकम टैक्स के रूप में 20 करोड़ रुपये का भुगतान करने की बात स्वीकार कर ली है. आयकर विभाग को इससे ज्यादा का अनुमान था, फिर भी विभाग इस ऑफर से फिलहाल संतुष्ट है. इनमें मुख्य रूप से तीन बिजनेस पार्टनर हैं.
संपतचक में जमीन की खरीद करानेवाले ब्रोकर व बिल्डर भी शामिल हैं. बालाजी होम्स के निर्माण में बालाजी ग्रुप द्वारा सेवा ली जा रही है. बिल्डर ने सात करोड़ रुपये के भुगतान की बात स्वीकारी है.
* कानपुर में छापेमारी : आयकर विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जांच के क्रम में शनिवार को कानपुर, उत्तरप्रदेश में भी छापेमारी की गयी, जहां बालाजी ग्रुप द्वारा बिजनेस के विस्तार की बात सामने आयी. अब तक बालाजी ग्रुप की कुल 300 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता लग चुका है.