31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेतु चार घंटे जाम,यात्री परेशान

* ट्रक के खराब होने व शिक्षक को धक्का लगने पर गड़बड़ाया परिचालन पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु पर शनिवार को वाहनों का परिचालन करीब चार घंटे तक बाधित रहा. जाम में सैकड़ों की संख्या में ट्रक, बस व ट्रैक्टर सहित दूसरे वाहन टस– से– मस नहीं हो रहे थे. जाम की वजह से […]

* ट्रक के खराब होने शिक्षक को धक्का लगने पर गड़बड़ाया परिचालन

पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु पर शनिवार को वाहनों का परिचालन करीब चार घंटे तक बाधित रहा. जाम में सैकड़ों की संख्या में ट्रक, बस ट्रैक्टर सहित दूसरे वाहन टससेमस नहीं हो रहे थे. जाम की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

* लगी रही वाहनों की लंबी कतार

सुबह करीब सात बजे महात्मा गांधी सेतु के पास पाया संख्या -39 40 के बीच ट्रक खराब हो गया. इसी बीच दूसरे ट्रक ने छपरा निवासी बाइक सवार शिक्षक एसबी सिंह को धक्का मार कर जख्मी कर दिया. इन घटनाओं के बाद सेतु पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया. पटना से हाजीपुर की ओर आनेवाले वाहनों की लंबी कतार में सैकड़ों की संख्या में यात्री जाम में फंस गये. इधर, स्थानीय लोगों की मदद से घायल शिक्षक को उपचार के लिए एनएमसीएच में भरती कराया गया है, जबकि काफी मशक्कत के बाद खराब हुए ट्रक को दिन में करीब दस बजे हटाया गया. इसके बाद वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ.

* नासूर बनी समस्या

गांधी सेतु पर जाम की समस्या नहीं नयी है. हर दिन लगनेवाले जाम की वजह मूल रूप से गांधी सेतु की जजर्र बदहाल स्थिति है. मरम्मत के नाम पर पांच वर्षो से भी अधिक समय से कभी पूर्वी लेन, तो कभी पश्चिमी लेन पर कार्य किया जाता है. इस कारण परिचालन वन वे है.

* समुचित व्यवस्था नहीं

डिवाइडर के समीप यातायात नियंत्रण के लिए समुचित व्यवस्था नहीं होने से हर किसी को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है. पूर्व में जाम की समस्या से निबटने के लिए गांधी सेतु के डिवाइडर पाया संख्या 40, 46 और 38 के समीप यातायात नियंत्रण विधि व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती हुई है. साथ ही गंगा ब्रिज थाने में भी अतिरिक्त बल की प्रतिनियुक्ति हुई , लेकिन हाल में बल को हटाये जाने से जाम की समस्या फिर बढ़ गयी है.

* एनएच पर जाम का असर

महात्मा गांधी सेतु पर जाम का असर एनएच -30 पर दिखा. दीदारगंज से जीरो माइल तक वाहनों का परिचालन रुकरुक कर हो रहा था. बाद में अगमकुआं के थानाध्यक्ष उतीम सिंह ने जीरो माइल के पास पहुंच कर वाहनों का कतार में छोड़ना शुरू किया तब जाकर वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ. जाम की समस्या पर त्वरित कार्रवाई के लिए हाइ वे मोबाइल का गठन हुआ था, लेकिन यह व्यवस्था भी ठप हो चुकी है.ऐसे में हर दिन यात्रियों को सेतु एनएच पर जाम का सामना करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें