28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 शहर समूहों के लिए खरीदी जायेंगे 526 नयी बसें (न्यूज इन नंबर)

संवाददाता,पटनानगर विकास एवं आवास विभाग ने राजधानी पटना के अलावा सूबे के अन्य 13 शहरों में सार्वजनिक यातायात को बढ़ावा देने के लिए सिटी बसों की खरीद की प्रक्रिया आरंभ शुरू कर दी है. अब इन शहरों में यात्रियों को सुगम और सस्ता आवगमन की सुविधा मिलेगी. जेनुर्म योजना के तहत राज्य में 13 शहरों […]

संवाददाता,पटनानगर विकास एवं आवास विभाग ने राजधानी पटना के अलावा सूबे के अन्य 13 शहरों में सार्वजनिक यातायात को बढ़ावा देने के लिए सिटी बसों की खरीद की प्रक्रिया आरंभ शुरू कर दी है. अब इन शहरों में यात्रियों को सुगम और सस्ता आवगमन की सुविधा मिलेगी. जेनुर्म योजना के तहत राज्य में 13 शहरों के लिए कुल 526 नयी बसों की खरीद की जानी है. केंद्र सरकार ने इस मद में केंद्रांश की पहली किस्त 44.92 करोड़ जारी कर दी है. इससे बसों की खरीद का रास्ता साफ हो गया है. इससे पूर्णिया, दरभंगा सहित अन्य शहर समूहों के लिए बसों की खरीद की जायेगी. बसों की खरीद के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग के अवर सचिव को डीडीओ बनाया गया है. बसों की खरीद की राशि बिहार शहरी विकास अभिकरण (बुडा) को बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से उपलब्ध करा दी जायेगी. जिन शहरों के लिए बसें खरीद की जानी है.शहर का नाम- बसों की संख्यापूर्णिया- 58 बसेंदरभंगा- 47 बसेंकटिहार – 32 बसेंभागलपुर – 49 बसेंमधेपुरा-सहरसा समूह- 50 बसेंऔरंगाबाद-अरवल समूह- 40 बसेंसीवान – 45 बसेंजहानाबाद-नवादा समूह- 40 बसेंगया – 21 बसेंमुंगेर – 30 बसेंभभुआ-सासाराम समूह- 30 बसेंबेगूसराय – 36 बसेंबैरगनिया-शिवहर समूह- 51 बसें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें