22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्तार का लाभ प्रदेश को नहीं मिलेगा : नीरज

संवाददाता,पटनाजदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बरौनी रिफाइनरी के उत्पादन विस्तार पर जो भी बात कही है वह अधूरी है. बरौनी में रिफाइनिंग की उत्पादन क्षमता के विस्तार का लाभ देश को मिलेगा,सिर्फ बिहार को नहीं. विस्तार के बाद अब गैस पाइपलाइन का हब और […]

संवाददाता,पटनाजदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बरौनी रिफाइनरी के उत्पादन विस्तार पर जो भी बात कही है वह अधूरी है. बरौनी में रिफाइनिंग की उत्पादन क्षमता के विस्तार का लाभ देश को मिलेगा,सिर्फ बिहार को नहीं. विस्तार के बाद अब गैस पाइपलाइन का हब और नेटवर्क बनाना महत्वपूर्ण है. बिहार इससे अछूता है और इससे राज्य में उद्योग व यहां के लोग दोनों ही मुश्किल में हैं. गुजरात व महाराष्ट्र की औद्योगिक इकाईयों को गैस पाइपलाइन से सस्ती व सुचारू ऊर्जा का जो लाभ मिलता है उससे बिहार के उद्योग महरूम हो जाते हैं. इस कारण बिहार में हर दर्जे के उद्योग का खर्च अधिक होता है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में आम आदमी हर समय गैस सिलिंडर की किल्लत का सामना करता रहता है. राज्य में पाइपलाइन की उपलब्धता नहीं होने के कारण ऐसा होता है और गैस सप्लाई के लिए सड़क मार्ग पर निर्भर है. यह समस्या बिहार तक सीमित नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें