23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड का कहर जारी, जनजीवन बेहाल,सं

संवाददाता, पटना सूबे में ठंड का कहर जारी है. रविवार की सुबह घना कुहासा के साथ कंपकपी भरी ठंड थी. हालांकि दोपहर बाद धूप निकली, लेकिन कोई राहत नहीं मिली. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक राहत मिलने की संभावना नहीं है. दिन में धूप निकलेगी, लेकिन पछुआ हवा के कारण ठंड […]

संवाददाता, पटना सूबे में ठंड का कहर जारी है. रविवार की सुबह घना कुहासा के साथ कंपकपी भरी ठंड थी. हालांकि दोपहर बाद धूप निकली, लेकिन कोई राहत नहीं मिली. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक राहत मिलने की संभावना नहीं है. दिन में धूप निकलेगी, लेकिन पछुआ हवा के कारण ठंड से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक राम कुमार गिरी ने बताया कि सोमवार से अधिकतम तापमान में थोड़ा इजाफा होगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट आयेगी. 22-23 जनवरी के बाद मौसम में फिर बदलाव आयेगा और ठंड बढ़ जायेगी. अलाव की व्यवस्था नहीं : जिला प्रशासन ने राजधानी में 24 स्थानों को अलाव के लिए चिह्नित किया है. फिलहाल इन स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं है. जिला प्रशासन का कहना है कि आपदा विभाग की गाइड लाइन के अनुसार न्यूनतम तापमान पांच डि.से होने पर ही अलाव की व्यवस्था करनी है. मौसम विज्ञान के अनुसार रात में तापमान चार-पांच के आस पास रेकॉर्ड किया जाता है. इसके बावजूद अलाव नहीं जल रहे हैं. रैन बसेरा का हाल बेहाल : ठंड में सबसे ज्यादा परेशानी खुले आसमान और रैनबसेरों में रात गुजारनेवालों को होती है. नूतन राजधानी अंचल और बांकीपुर अंचल में करीब 24 रैन बसेरा हैं, लेकिन निगम प्रशासन द्वारा अलाव, कंबल और दरी की व्यवस्था नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें