मोकामा: सहरसा- पटना इंटर सिटी में नाबालिग लड़की को लेकर जा रहे पांच लोगों को जीआरपी ने संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है. आशंका जतायी जा रही है कि नाबालिग को शादी के बहाने बहला-फुसला कर ले जाया जा रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही पटना के रेल एसपी ने मोकामा जीआरपी पहुंच कर […]
मोकामा: सहरसा- पटना इंटर सिटी में नाबालिग लड़की को लेकर जा रहे पांच लोगों को जीआरपी ने संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है. आशंका जतायी जा रही है कि नाबालिग को शादी के बहाने बहला-फुसला कर ले जाया जा रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही पटना के रेल एसपी ने मोकामा जीआरपी पहुंच कर मामले की जानकारी ली.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मधेपुरा के संथाली टोला ग्वालपाड़ा निवासी दो भाई सुबोध शर्मा और विनोद शर्मा अपनी नाबालिग बहन को लेकर उत्तरप्रदेश के दो युवकों के साथ सहरसा-पटना इंटर सिटी से जा रहे थे.
भाइयों ने अपनी नाबालिग बहन की शादी यूपी के बदायूं निवासी इंद्रपाल मिस्त्री से करने की बात कही है. इंद्रपाल के साथ बदायूं से राकेश मिस्त्री भी आया था. ट्रेन में सफर कर रही एक महिला मंजू सिन्हा को नाबालिग लड़की के साथ पांच लोगों को देख कर संदेह हुआ. महिला यात्री ने रेल पुलिस को सूचना दी और मोकाम जीआरपी ने नाबालिग लड़की को लेकर जा रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
रेल एसपी ने मोकामा जीआरपी पहुंच कर मामले की तफतीश की. गिरफ्तार किये गये लोगों में मधेपुरा के सुबोध शर्मा, विनोद शर्मा और वासुदेव मिस्त्री के अलावा बदायूं के इंद्रपाल मिस्त्री और राकेश मिस्त्री शामिल हैं. वासुदेव मिस्त्री ही मास्टरमाइंड बताया जाता है.