– महादलितों की मिलनेवाली सुविधाओं का अध्ययन करने दूसरे राज्य जायेगी आयोग की टीमसंवाददाता, पटना.राज्य महादलित आयोग के अध्यक्ष उदय कुमार ने कहा कि राज्य में मांझी के नेतृत्ववाली सरकार स्थिर है. कुछ लोग जान-बूझ कर भ्रम फैला रहे हैं. सीएम जो बयान दे रहे हैं, वे राज्यहित में हैं. उन्होंने कहा कि महादलितों की समस्याओं से संबंधित प्रस्ताव सरकार को सौंप दिया गया है. सीएम द्वारा उस पर क्रियान्वयन के लिए एससी कल्याण विभाग के सचिव को निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि महादलितों को मिलनेवाली सुविधाओं का अध्ययन करने आयोग की टीम आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु व कर्नाटक जायेगी. आयोग ने नियोजित व वित्तरहित शिक्षकों के वेतनमान में बढ़ोतरी पर विचार करने का आग्रह सीएम से किया है. शंकर बिगहा नरसंहार के आरोपितों के बरी होने पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में सुधार होना चाहिए. आयोग के अध्यक्ष व सदस्य का बढ़ा कार्यकाल : सरकार ने राज्य महादलित आयोग के अध्यक्ष उदय कुमार व सदस्य तूफानी राम का कार्यकाल बढ़ा दिया है. कार्यकाल बढ़ाये जाने पर आयोग के सभी सदस्य ने सीएम जीतन राम मांझी व पूर्व सीएम नीतीश कुमार को बधाई दी है. संवाददाता सम्मेलन में अध्यक्ष के अलावा सदस्य तूफानी राम, रामजी दास ऋषिदेव व संजय कुमार राम उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मुख्यमंत्री के बयान राज्यहित में : उदय
– महादलितों की मिलनेवाली सुविधाओं का अध्ययन करने दूसरे राज्य जायेगी आयोग की टीमसंवाददाता, पटना.राज्य महादलित आयोग के अध्यक्ष उदय कुमार ने कहा कि राज्य में मांझी के नेतृत्ववाली सरकार स्थिर है. कुछ लोग जान-बूझ कर भ्रम फैला रहे हैं. सीएम जो बयान दे रहे हैं, वे राज्यहित में हैं. उन्होंने कहा कि महादलितों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement