पटना: नगर आयुक्त कुलदीप नारायण की अध्यक्षता में गुरुवार को वास्तुविदों की बैठक हुई. इसमें 11 वास्तुविदों को बुलाया गया था, जिनमें अरुण कुमार व आलोक कुमार उपस्थित नहीं हुए.
वहीं, रमन कुमार पास किये गये नक्शों की पूरी जानकारी नहीं दे सके. नगर आयुक्त ने दो अनुपस्थित वास्तुविदों व रमन कुमार को शुक्रवार को भी बुलाया है. शुक्रवार को इन तीनों वास्तुविदों द्वारा पास किये गये नक्शों की समीक्षा की जायेगी तथा सोमवार को कानूनी व विभागीय कार्रवाई होगी. नगर आयुक्त ने बताया कि नीरज कुमार सोनी समेत आठ वास्तुविदों ने अच्छी रिपोर्ट दी है.
इनमें 25 ऐसे अपार्टमेंट मिले हैं, जिनमें नक्शे से अलग निर्माण है. इन अपार्टमेंटों में वास्तुविदों ने जी+3 व जी+4 का नक्शा पास किया था, जबकि अभी जी+5 या उससे अधिक फ्लोर बने हैं. यहां अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए शीघ्र प्रक्रिया शुरू की जायेगी. गौरतलब है कि रमन कुमार ने पिछले ढाई साल में 1551 नक्शे पास किये. गंगा सुरक्षा बांध से उत्तर में बने अपार्टमेंटों का भी रमन कुमार ने ही नक्शा पास किये था. वहीं, अरुण कुमार ने 864 व आलोक कुमार ने 153 नक्शे स्वीकृत किये हैं.