तीन कतारों में टेबल व उसके दोनों ओर से कुरसियां सजायी गयी थीं. इसके अलावा भी जगह-जगह सैकड़ों कुरसियां लगायी गयी थीं. लोग आते जा रहे थे. लालू प्रसाद से मिल कर गुलदस्ता व शुभकामना देते जा रहे थे. सुबह 11 बजे से भोज शुरू हुआ, जो दिन भर चला.
Advertisement
दही-चूड़ा लपेटिए, फिर भूरा मिलाइए
पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मकर संक्रांति के मौके पर गुरुवार को अल्पसंख्यकों के लिए अलग से भोज का आयोजन किया. श्री प्रसाद एक-एक व्यक्ति के खाने पर ध्यान रख रहे थे. वे खुद दही परोस रहे थे. खाने का तरीका भी बता रहे थे, पहिले दही-चूड़ा लपेटे के बाद भूरा मिलाइए. फिर बाद […]
पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मकर संक्रांति के मौके पर गुरुवार को अल्पसंख्यकों के लिए अलग से भोज का आयोजन किया. श्री प्रसाद एक-एक व्यक्ति के खाने पर ध्यान रख रहे थे. वे खुद दही परोस रहे थे. खाने का तरीका भी बता रहे थे, पहिले दही-चूड़ा लपेटे के बाद भूरा मिलाइए. फिर बाद में तिलकुट खाइए. गुरुवार को सुबह से ही 10 सकरुलर रोड में गहमागहमी थी. मुख्य द्वार पूरी तरह से खोल दिया गया था. किसी के भी अंदर जाने पर रोक नहीं थी.
मेजबानी कर रहे विधान परिषद सदस्य भोला प्रसाद यादव, प्रवक्ता एजाज अहमद व शक्ति सिंह यादव ने बताया कि भोज में वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष इरशादुल्लाह खान, जदयू विधायक इजहार अहमद, हज कमेटी के चेयरमैन अनिसुर्रहमान कासमी, इदारत सरिया के नायब इमाम मौलाना रजा नूरी, इमाएते उल हिंद, बिहार के चेयरमैन हुस्न अहमद कादरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी, रघुवंश प्रसाद सिंह, पूर्व कुलपति शमशाद हुसैन, पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ एजाज अली आदि शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement