पटना: सर स्कूल में साइकिल व पोशाक राशि नहीं मिल रही है. पूरे वर्ष स्कूल आने के बाद भी हमें योजनाओं के लाभ से वंचित किया जा रहा है. साइकिल नहीं मिलेगी, तो आगे की पढ़ाई कैसे करुंगा. कुछ इसी तरह की शिकायतें बुधवार को जिला शिक्षा कार्यालय में छात्रों ने सुनायी. मौका था डीएम के निर्देशानुसार आयोजित जनता दरबार का. इसमें जिले से 10 से अधिक मामले आये. इनमें सभी मामले साइकिल व पोशाक राशि वितरण संबंधी रहें.
नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ : विक्रम से आये देवेंद्र ने साइकिल योजना का लाभ नहीं मिलने, मनेर से आयी पुष्पेंद्र व नीतू ने दो सालों से राशि नहीं मिलने की बात बतायी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, ब्रजनंदन सिंह ने समस्याएं सुन मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित बीइओ को मामले की जांच करने का निर्देश दिया. वहीं, कुछ मामले में फोन कर प्राचार्यो को बच्चों को इस संबंध में सही सूचना देने का निर्देश दिया गया.
जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण : डीएम ने पहली बार जिला शिक्षा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, डॉ अशोक कुमार, ब्रजनंदन सिंह व पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीर उपस्थित थे. डीएम ने पूरे कार्यालय में घूम कर सभी कर्मियों से मुलाकात की. साथ ही कार्यालय के अव्यवस्था पर गहरी चिंता जताते हुए उसमें सुधार करने की बात कही.