पटना: चुनावी वर्ष होने के कारण इस साल मकर संक्रांति के मौके पर प्रदेश में सियासी हलचल भी तेज हो गयी. जदयू की ओर से बुधवार को न्यू पटना क्लब में दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है.
इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, महासचिव केसी त्यागी, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय चौटाला आदि शामिल होंगे. बुधवार को ही लालू-राबड़ी के 10, सकरुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर भी दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है.
इसमें शरद और नीतीश समेत जदयू के सभी प्रमुख नेता शामिल होंगे. राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक, दही-चूड़ा भोज के दौरान जदयू-राजद की ओर से विलय को लेकर साझा घोषणा की जा सकती है. पहली बार ऐसा होगा, जब जदयू के भोज में राजद के नेता शामिल होंगे और राजद के भोज में जदयू के नेता शिरकत करेंगे. इधर, एनडीए के घटक रालोसपा के अध्यक्ष और केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भी अपने आवास पर बुधवार को दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवास पर गुरुवार को दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है.