पटना: रामकृष्णा नगर के सोरंगपुर गौरिया स्थान में जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा हुआ है. धंधा किराये के मकान में चल रहा था. रामकृष्णा नगर व महिला थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन महिला सहित सात लोग पकड़े गये. जिसमें संचालक व संचालिका और दो ग्राहक भी शामिल हैं. मौके से आपत्तिजनक सामान, शराब की बोतल एवं मोबाइल फोन बरामद किया गया. महिलाओं को एनजीओ के हवाले कर दिया गया है.
गिरफ्तार लोगों में संचालक शंकर सिंह (पकरिया पुलिस लाइन, आरा), संचालिका गौरिया देवी (भरौली, बक्सर) एवं ग्राहक गुड्डु कुमार (हुलासगंज, जहानाबाद) व राहुल कुमार (दुल्हिन बाजार, पटना) शामिल हैं. इस संबंध में महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
संचालक शंकर सिंह एवं संचालिका गौरिया देवी ने गलत सूचना देकर मकान किराये पर लिया था. उन्होंने जमीन की खरीद-बिक्री का धंधा करने वाला बता कर सोरंगपुर में डॉ रामानुज सिंह का घर किराये पर लिया था.