30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम के बदलते मिजाज से विज्ञान केंद्र भी अचंभित ,सं

— मंगलवार का पूर्वानुमान हुआ गलतसंवाददाता,पटनामौसम के बदलते मिजाज से विज्ञान केंद्र भी अचंभित है. फॉरकास्ट था कि आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी. ठंड से राहत मिलने का पूर्वानुमान था. इसके विपरीत मंगलवार को दिन के एक बजे तक धूप नहीं निकली. धूप निकली,लेकिन पछुआ हवा ने तपिश का एहसास नहीं होने दिया. पूरे […]

— मंगलवार का पूर्वानुमान हुआ गलतसंवाददाता,पटनामौसम के बदलते मिजाज से विज्ञान केंद्र भी अचंभित है. फॉरकास्ट था कि आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी. ठंड से राहत मिलने का पूर्वानुमान था. इसके विपरीत मंगलवार को दिन के एक बजे तक धूप नहीं निकली. धूप निकली,लेकिन पछुआ हवा ने तपिश का एहसास नहीं होने दिया. पूरे दिन कनकनी महसूस की गयी. पिछले हफ्ते शुक्रवार व शनिवार को हिमालय में चक्रवात बना था, लेकिन इसका असर राजधानी में होगा. यह मौसम विज्ञान केंद्र के समझ से परे था. सोमवार को मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने मंगलवार को लेकर पूर्वानुमान किया था. पूर्वानुमान में कहा गया था कि अधिकतम व न्यूनतम तापमान में इजाफा होगा. अधिकतम तापमान 20 डि.से व न्यूनतम तापमान 9 डि.से के करीब रिकार्ड किया जायेगा. साथ ही पछुआ हवा की रफ्तार काफी कम होगी, लेकिन मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 17.1 डि.से और न्यूनतम तापमान 7.6 डि.से रिकार्ड किया गया, जो पूर्वानुमान से काफी नीचे है. साथ ही पछुआ हवा भी तेज थी. इनसेट 16 तक मौसम में बदलाव नहीं कभी-कभी पूर्वानुमान कुछ कारणों से थोड़ा बहुत इधर-उधर होता है,लेकिन प्राय: सही होता है.16 जनवरी तक मौसम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. सुबह में कुहासा रहेगा और पछुआ हवा चलेगी. 15 जनवरी को आसमान में बादल रहने की आशंका है,लेकिन बारिश होने की संभावना कम है. राम कुमार गिरी,प्रभारी निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें