–17 जिलों को जारी किये गये 46.20 करोड़संवाददाता,पटना दो हेक्टेयर में गन्ना के साथ अन्य खेती करने वाले किसानों को गन्ना विकास विभाग अनुदान देगा. गन्ना विकास विभाग ने 17 जिलों में योजना के तहत किसानों को अनुदान देने का निर्णय लिया है. दो हेक्टेयर में गन्ना के साथ अन्य खेती करने वालों को अनुदान राशि मुहैया कराने के लिए विभाग ने 17 जिलों के लिए 46.20 करोड़ रुपये जारी किया है. दो हेक्टेयर में गन्ना के साथ अन्य खेती करने वालों को ‘अंतरवर्ती खेती’ के नाम पर अनुदान राशि दी जायेगी. मुख्यमंत्री कृषि रोड मैप के तहत गन्ना विकास कार्यक्रम के अंतर्गत अंतरवर्ती खेती करने वालों के लिए अनुदान की राशि स्वीकृत की गयी है. अंतरवर्ती खेती करने वाले 17 जिलों के 46209 किसानों को अनुदान मिलेगा.17 जिलों के सहायक ईख निदेशकों को गन्ना विकास विभाग ने हर हाल में 30 मार्च तक अंतरवर्ती खेती करने वालों को अुनदान की राशि भुगतान करने का निर्देश दिया है. —-अंतरवर्ती खेती करने वाले किसानों के लिए निर्गत राशि जिला राशि बगहा 1298.90 लाख मोतिहारी 357.50 लाख बेतिया 627.00 लाख गोपालगंज 456.00 लाख सीवान 212.00 लाख सीतामढ़ी 527.50 लाख समस्तीपुर 768. 75 लाख सहरसा 9.70 लाख दरभंगा 14.10 लाख मुजफ्फरपुर 103. 43 लाख पूर्णिया 4. 58 लाख जमुई 5.01 लाख आरा 4. 69 लाख भागलपुर 15. 20 लाख गया 3. 88 लाख पटना 5. 72 लाख पूसा 207. 02 लाख
दो हेक्टेयर में गन्ना व अन्य खेती करने वालों को मिलेगा अनुदान,सं
–17 जिलों को जारी किये गये 46.20 करोड़संवाददाता,पटना दो हेक्टेयर में गन्ना के साथ अन्य खेती करने वाले किसानों को गन्ना विकास विभाग अनुदान देगा. गन्ना विकास विभाग ने 17 जिलों में योजना के तहत किसानों को अनुदान देने का निर्णय लिया है. दो हेक्टेयर में गन्ना के साथ अन्य खेती करने वालों को अनुदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement