28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यालयों में सूबे निर्मित उत्पाद का ही होगा उपयोग,सं

— उद्योग विभाग ने बिहार के 65 निबंधित उद्योगों की जारी की सूची संवाददाता,पटना सरकारी व निकाय दफ्तरों में सूबे में निर्मित सामान का ही इस्तेमाल होगा. इसके लिए उद्योग विभाग ने 65 उद्योगों की डायरेक्ट्री जारी की है. कार्यालयों में बाहर के सिर्फ उन्हीं सामान का ही उपयोग होगा, जिनका उत्पादन बिहार के उद्योगों […]

— उद्योग विभाग ने बिहार के 65 निबंधित उद्योगों की जारी की सूची संवाददाता,पटना सरकारी व निकाय दफ्तरों में सूबे में निर्मित सामान का ही इस्तेमाल होगा. इसके लिए उद्योग विभाग ने 65 उद्योगों की डायरेक्ट्री जारी की है. कार्यालयों में बाहर के सिर्फ उन्हीं सामान का ही उपयोग होगा, जिनका उत्पादन बिहार के उद्योगों में नहीं हो रहा है. उद्योग विभाग की डायरेक्ट्री और सूबे के ही उद्योगों के उत्पादों का सरकारी व निकाय कार्यालयों में इस्तेमाल करने के आदेश को राज्यपाल की स्वीकृति मिल गयी है. निर्णय से बिहार के उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. सरकारी व निकाय कार्यालयों में हर वर्ष एक हजार करोड़ से अधिक के सामान की खरीद होती है. कार्यालयों के लिए अब-तक मुंबई, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और बंगाल के प्रोड्क्ट्स का ही अधिक इस्तेमाल होता रहा है. मार्च-अप्रैल में सभी कार्यालयों के लिए सामान की खरीद होती है. फैसले के बाद बिहार के सरकारी कार्यालयों में बिहार के ही मेडिसिन, हैंेडपंप, पीवीसी पाइप, रोड-रॉलर, जूट बैग, पॉली फिल्म, क्लिप, वॉश बेसिन, बेडसीट, स्टील फर्निचर, मेडिकल इक्यूपमेंट्स, फ्लोर टाइल्स, पीसीसी पोल, सोलर इनर्जी व वेल्डिंग मशीन, साइकिल, टीएमटी छड़, डीजल इंजन,प्लाइवुड,पेस्ट, सीमेंट,वाटर टैंक,वाटर फिल्टर, डिस्पोजल सिरिंज,आटा-मैदा,स्लाइस ब्रेड, रिफाइंड पाम ऑयल, अरवा चावल, सॉफ्ट ड्रिंक्स, स्ट्रीट लाइट्स, बैटरी और कनवेयर रॉलर का ही उपयोग होगा. उद्योग विभाग ने बिहार के 65 उद्योगों के प्रोड्क्ट्स खरीद करने के पूर्व सभी विभागों को उसकी गुणवत्ता की जांच करने की सलाह दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें