22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी

पटना: गांधी मैदान पुलिस ने मंगलवार को नौकरी के नाम पर ठगी का भंडाफोड़ किया है. जालसाजों ने एक्जिबिशन रोड स्थित आशियाना ग्लैक्सी टावर में कार्यालय खोल रखा था. वे कृषि एवं लघु उद्योग कल्याण ट्रस्ट में पटना सदर के लिए ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर व एक्जीक्यूटिव ऑफिसर पद पर नियुक्ति के लिए छात्रों से दो से […]

पटना: गांधी मैदान पुलिस ने मंगलवार को नौकरी के नाम पर ठगी का भंडाफोड़ किया है. जालसाजों ने एक्जिबिशन रोड स्थित आशियाना ग्लैक्सी टावर में कार्यालय खोल रखा था. वे कृषि एवं लघु उद्योग कल्याण ट्रस्ट में पटना सदर के लिए ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर व एक्जीक्यूटिव ऑफिसर पद पर नियुक्ति के लिए छात्रों से दो से तीन लाख रुपये वसूल रहे थे.

पुलिस ने इस मामले में संस्था के सरगना व निदेशक मनोज कुमार सैनी (कालियागढ़ी मेडिकल कॉलेज गढ़रोड, मेरठ,यूपी), एग्रीकल्चर एडवाइजर संजय सैनी (झिउकरी गांव, सरधना रोड, मेरठ, यूपी), ऑफिस स्टाफ विजय मिश्र (न्यू सैनिक कॉलोनी, सरधना रोड, मेरठ), अरुण शर्मा(नवाबगंज, बरेली,यूपी), अजरुन कुमार (कौडिया, भगवानपुर, सिवान वर्तमान अशोक नगर रोड संख्या आठ, कंकड़बाग), संजीव कुमार (दुधड़ा, गौरियाकोठी, सिवान) एवं राहुल कुमार (वैदाबाद, अरवल) को गिरफ्तार किया है. कार्यालय से दोनों पदों के लिए जमा कराये गये फॉर्म, ऑफर लेटर, सर्टिफिकेट आदि भी बरामद किये गये हैं. विजय मिश्र व अरुण शर्मा को चार हजार मासिक वेतन पर रखा गया था.

झांसा देकर लाते थे कार्यालय
अर्जुन, संजीव व राहुल दलाली का काम करते थे. वे छात्रों को नौकरी का झांसा देकर कार्यालय में लाते थे. उन्होंने अपना कार्यक्षेत्र कोचिंग सेंटर, विश्वविद्यालय गेट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि जगहों पर बना रखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें