पटना सिटी: दुकान स्टेशनरी व परचून की , पर बिक्री नशे की दवा की. मंगलवार को औषधि विभाग द्वारा की गयी छापेमारी में इस बात का खुलासा हुआ. पुलिस ने इस मामले में दुकानदार अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. मामला यह है कि पटना साहिब रेल पुलिस द्वारा पकड़े गये स्मैकियर से मालसलामी थानाध्यक्ष भगवान गुप्ता ने पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह नशे की दवा व सूई चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर नाला पर स्थित शंकर मेडिकल हाल से खरीदता है. पुलिस दवा दुकान में पहुंच कर कई दवाओं को जब्त कर लिया. इस बात की जानकारी राज्य औषधि नियंत्रक हेमंत कुमार सिन्हा को दी.
उनके निर्देश पर औषधि निरीक्षक नारायण चौधरी व इंद्रकांत कुमार ने दुकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान औषधि निरीक्षक ने पाया कि दुकान में स्टेशनरी व पारचून के सामान के साथ नशे के रूप में उपयोग में आनेवाली दवाओं की बिक्री भी हो रही थी. औषधि विभाग के अधिकारियों ने दुकान से फोर्टबीन, कैर्टबीन, नारफेन आदि दवाएं जब्त कीं. औषधि निरीक्षक ने बताया कि दवाओं का ओवर डोज नशे का काम करता है.
ड्रग एडिट लोगों को यहां दुकानदार नशे का इंजेक्शन भी लगाता था. सूई की कीमत एक से डेढ़ सौ रुपये वसूलता था. दुकानदार के पास दवाओं की बिक्री संबंधित लाइसेंस भी नहीं था. आरोपित दुकानदार अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वह तीन वर्षो से यह धंधा कर रहा था.