22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जालसाज पूर्व सैनिक पकड़ा गया

दानापुऱ: सेना बहाली में मेडिकल टेस्ट में पास कराने के नाम पर अभ्यर्थी से पूर्व सैनिक द्वारा पचास हजार रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है़ इस मामले में मुजफ्फरपुर के कांटी थाने के अकुंराह हरिहर निवासी चंदेश्वर सिंह के पुत्र गौतम ने पूर्व सैनिक राजीव के विरुद्ध स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया […]

दानापुऱ: सेना बहाली में मेडिकल टेस्ट में पास कराने के नाम पर अभ्यर्थी से पूर्व सैनिक द्वारा पचास हजार रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है़ इस मामले में मुजफ्फरपुर के कांटी थाने के अकुंराह हरिहर निवासी चंदेश्वर सिंह के पुत्र गौतम ने पूर्व सैनिक राजीव के विरुद्ध स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया था़ इसके बाद दानापुर पुलिस ने देसरी पुलिस के सहयोग से नया गांव के नया टोला निवासी पूर्व सैनिक राजीव कुमार सिंह को शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया़.
जानकारी के अनुसार गौतम का पिछले 10 दिसंबर को दानापुर में सेना बहाली दौड़ में चयन हुआ था़ चयन के बाद 18 दिसंबर को मेडिकल जांच के लिए उसे सैनिक अस्पताल भेजा गया ़ 21 दिसंबर को जब सैनिक अस्पताल में मेडिकल जांच कराने गया, तो पूर्व सैनिक राजीव से मुलाकात हुई थी़ राजीव ने उसे अपने झांसे में ले लिया और मेडिकल टेस्ट में पास कराने के लिए ढ़ाई लाख रुपये मांगे थ़े इस पर गौतम ने मेडिकल टेस्ट पास करने से पूर्व पचास हजार रुपये देने की बात स्वीकार कर ली और बाकी राशि बाद में देने के लिए कहा.इसके बाद मोबाइल पर राजीव ने एसएमएस कर एसबीआइ का खाता नंबर भेजा था़ गौतम ने बताया कि उसने 24 दिसंबर को 25 हजार और 25 दिसंबर को 25 हजार रुपये राजीव के खाते में डाले थ़े.
गौतम अपने मेरिट पर मेडिकल टेस्ट में पास हो गया
इसके बाद गौतम ने अपने पचास हजार रुपये की मांग राजीव से की़ इस पर राजीव ने रुपये देने से इनकार करते हुए जान मारने की धमकी दी़ गौतम ने आर्मी की खुफिया शाखा के कर्नल शेखर से इसकी शिकायत की़ इस पर कर्नल शेखर ने अभ्यर्थी बन कर राजीव से फोन पर बातचीत की़ राजीव ने उनसे दो लाख रुपये की और मांग की़.
खंगाले जा रहे हैं खाते व मोबाइल फोन
डीएसपी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि गौतम के बयान पर मामला दर्ज अनुसंधान की जिम्मेवारी दारोगा नवीन कुमार को सौंपी गयी. इसके बाद अनुसंधानकर्ता नवीन कुमार ने देसरी पुलिस के सहयोग से नया गांव के नया टोला निवासी अशोक सिंह के पुत्र व पूर्व सैनिक राजीव कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया़ गिरफ्तार पूर्व सैनिक राजीव सैनिक अस्पताल में सहायक नर्सिग के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. राजीव ने बताया किअस्पताल के चिकित्सक डॉ अवस्थी उसकी इस काम में मदद करते थे. पुलिस ने कहा राजीव के बैंक खाते व मोबाइल खंगाले जा रहे हैं़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें