सूत्र ने बताया कि बिजली उत्पादन शुरू करने के लिए टेक्निकल काम में तेजी लायी जा रही है. यह अंतिम चरण में है. सूत्र ने बताया कि ब्वायलर से संबंधित काम चल रहा है. इस काम के पूरा होने पर प्लांट के सभी उपकरणों को चालू किया जायेगा. चालू करने के दौरान इसमें सफलता मिली, तो उत्पादन शुरू होगा. ट्रायल होने के बाद मार्च के अंतिम सप्ताह में किसी दिन व्यावसायिक उत्पादन के साथ बिजली आपूर्ति शुरू हो जायेगी. स्टेज के दूसरे यूनिट की 660 मेगावाट बिजली में बिहार की हिस्सेदारी 65 फीसदी है.
Advertisement
दूसरे यूनिट से मार्च से होगा उत्पादन
पटना: एनटीपीसी के बाढ़ थर्मल पावर के दूसरे यूनिट से मार्च के अंतिम सप्ताह से उत्पादन शुरू होने की संभावना है. स्टेज-दो के दूसरे यूनिट से उत्पादन शुरू होने के साथ ही इस इकाई से 424 मेगावाट बिजली बिहार को मिलने लगेगी. इस यूनिट को चालू करने के लिए एनटीपीसी की ओर से तेजी से […]
पटना: एनटीपीसी के बाढ़ थर्मल पावर के दूसरे यूनिट से मार्च के अंतिम सप्ताह से उत्पादन शुरू होने की संभावना है. स्टेज-दो के दूसरे यूनिट से उत्पादन शुरू होने के साथ ही इस इकाई से 424 मेगावाट बिजली बिहार को मिलने लगेगी. इस यूनिट को चालू करने के लिए एनटीपीसी की ओर से तेजी से काम हो रहा है.
पहले यूनिट से हो रहा उत्पादन : यहां पहले यूनिट से बिजली उत्पादन हो रहा है. इस यूनिट से व्यावसायिक उत्पादन 15 नवंबर, 2014 को शुरू हुआ था. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने इसका उद्घाटन किया था. स्टेज-दो के पहले यूनिट से बिहार को 424 मेगावाट बिजली मिल रही है. पहले यूनिट के उद्घाटन के बाद दूसरे यूनिट से छह माह बाद बिजली उत्पादन शुरू होने की बात कही गयी थी. बाढ़ एनटीपीसी में 660 मेगावाट के पांच यूनिटों से कुल 3300 मेगावाट बिजली का उत्पादन होना है. स्टेज वन की 660 मेगावाट तीन यूनिट को रूस की कंपनी ने बिजली उत्पादन शुरू करने के लिए लिया था. लेकिन, कंपनी द्वारा वर्ष 2012-13 में चालू नहीं किया गया. इसके बाद स्टेज दो के दो यूनिटों को भेल को दिया गया. भेल द्वारा पिछले साल मार्च में ही एक यूनिट से बिजली उत्पादन शुरू कर दिया था, लेकिन उद्घाटन नहीं होने से आपूर्ति शुरू नहीं की जा रही थी. 15 नवंबर, 2014 को उद्घाटन होने के बाद व्यावसायिक उत्पादन शुरू हुआ.स्टेज दो का दूसरा यूनिट शुरू होने से बिहार को 424 मेगावाट अधिक बिजली मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement