एनटीपीसी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने यह निर्णय लिया है. एक तो कंपनी ने निर्धारित समय में बिजली उत्पादन शुरू नहीं किया, दूसरी ओर एडवांस राशि की मांग की. इस प्रोजेक्ट के दो स्टेज के पांच यूनिटों से 3300 मेगावाट बिजली का उत्पादन होना है. स्टेज वन की 660 मेगावाट की तीन इकाइयों से कुल उत्पादन 1980 मेगावाट व स्टेज दो की दो इकाइयों से 1320 मेगावाट बिजली का उत्पादन होना है. स्टेज वन से अभी तक बिजली उत्पादन शुरू नहीं हुआ है, जबकि स्टेज दो के एक यूनिट से बिजली उत्पादन शुरू है. दूसरे यूनिट से मार्च के अंतिम सप्ताह तक उत्पादन शुरू होने की संभावना है. स्टेज दो के दोनों यूनिटों से बिजली उत्पादन का काम भेल के जिम्मे है.
Advertisement
एनटीपीसी ने रूसी कंपनी टीपीइ से करार किया रद्द
पटना: एनटीपीसी के बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के स्टेज वन से रूसी कंपनी टेक्नो प्रोम एक्सपोर्ट का दो हजार करोड़ का करार रद्द कर दिया गया है. निर्धारित समय से अधिक विलंब होने के बावजूद अब तक बिजली उत्पादन शुरू नहीं होने के कारण यह कार्रवाई की गयी है. एनटीपीसी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स […]
पटना: एनटीपीसी के बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के स्टेज वन से रूसी कंपनी टेक्नो प्रोम एक्सपोर्ट का दो हजार करोड़ का करार रद्द कर दिया गया है. निर्धारित समय से अधिक विलंब होने के बावजूद अब तक बिजली उत्पादन शुरू नहीं होने के कारण यह कार्रवाई की गयी है.
2013 तक शुरू होना था उत्पादन : स्टेज वन का शिलान्यास छह मार्च, 1999 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. स्टेज दो का शिलान्यास तत्कालीन केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने 29 मई, 2006 को किया था. पूरी परियोजना 26 हजार करोड़ की है. स्टेज वन की तीन इकाइयों से बिजली उत्पादन का करार रसियन कंपनी टेक्नो प्रोम एक्सपोर्ट के साथ हुआ था. कंपनी को वर्ष 2012-13 तक बिजली उत्पादन शुरू करना था. कंपनी द्वारा बिजली उत्पादन शुरू करने के लिए लगातार समय बढ़ाने की मांग की जाती रही. कंपनी द्वारा अब यह समय वर्ष 2017 निर्धारित किया गया. एनटीपीसी के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि बिजली उत्पादन शुरू करने के लिए कंपनी द्वारा 1600 करोड़ की एडवांस राशि की मांग की गयी. जबकि, कंपनी को वर्ष 2010 में 190 मिलियन डॉलर दिया गया था. एनटीपीसी ने टीपीइ का करार खत्म करने के बाद रसियन कंपनी टीकेजेड के साथ फ्रेश कांट्रैक्ट किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement