पटना: राघोपुर से शुक्रवार की देर शाम पटना लौटने के क्रम में पीपा पुल के समीप राजद प्रमुख लालू प्रसाद का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन के आगे का शीशा टूटने से श्री प्रसाद के चेहरे पर व सिर में चोट आयी है. राजेश्वर नर्सिग होम में चिकित्सकों ने उनकी माइक्रो सजर्री की. उन्हें सिटी स्कैन कराने की सलाह दी है.
चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल उनकी हालत ठीक है. देर रात उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. श्री प्रसाद शुक्रवार की सुबह मसौढ़ी और जहानाबाद की यात्र के बाद परिवर्तन रैली के सिलसिले में वैशाली जिले के राघोपुर में जन संपर्क करने गये थे. वहां से लौटने के क्रम में उनका वाहन पीपा पुल पर चढ़ने के क्रम में क्षतिग्रस्त हो गया. गाड़ी के आगे का शीशा क्षतिग्रस्त होने से उनके हाथ और पैर में चोटें आयी.
दुर्घटना की सूचना मिलने पर राजद के प्रधान महासचिव व सांसद रामकृपाल यादव वहां मौके पर पहुंचे. दूसरे वाहन से वे श्री प्रसाद को राजेश्वर नर्सिग होम ले गये. इस बीच लालू प्रसाद ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस हादसे के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है.