– बुद्धा कॉलोनी थाने के लोदीपुर की घटना संवाददाता, पटना बुद्धा कॉलोनी थाने के लोदीपुर में गुरुवार की शाम बिहार जदयू के राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य व बाढ़ जिला के पूर्व जदयू अध्यक्ष अरुण कुमार की ऑल्टो कार संख्या बीआर 1 बी जेड 8822 पर चारों ओर से असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. जिसमें कार बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और आगे-पीछे का सीसा फूट गया. इस हमले में जदयू नेता बाल-बाल बच गये और उनके चालक शानू ने किसी तरह से अपनी कार को भीड़ से बाहर निकाला. जदयू नेता ने घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस को जानकारी दी है. हमलावर एक संप्रदाय के जुलूस में शामिल थे. गांधी मैदान से जा रहे थे राजीव नगर : पत्रकार नगर के चित्रगुप्त कॉलोनी के रहने वाले जदयू नेता अरुण कुमार अपने चालक शानू कुमार के साथ गांधी मैदान से लोदीपुर होते हुए कुर्जी की ओर से होते हुए अपने भाई के राजीव नगर स्थित आवास की ओर जा रहे थे. इसी बीच लोदीपुर के समीप एक संप्रदाय का जुलूस आ रहा था. जिसके कारण वाहनों की काफी लंबी लाइन लगी थी. गाडि़यां धीरे-धीरे सरक रही थी. इसी बीच अचानक ही दर्जनों की संख्या में रहे युवकों ने जदयू नेता की कार पर चारों ओर से पथराव शुरू कर दिया और तमाम सीसा फोड़ दिया. अचानक हुए इस घटना के बाद कुछ देर के लिए भगदड़ मच गयी. हालांकि जुलूस के साथ चल रही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की, तो हमलावर वहां से सरक गये. अरुण कुमार ने बताया कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि ऐसी घटना उनके साथ क्यों हुई. वहां न तो किसी से विवाद हुआ था और न ही कुछ कारण था?
BREAKING NEWS
जदयू नेता के कार पर पथराव, बाल-बाल बचे
– बुद्धा कॉलोनी थाने के लोदीपुर की घटना संवाददाता, पटना बुद्धा कॉलोनी थाने के लोदीपुर में गुरुवार की शाम बिहार जदयू के राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य व बाढ़ जिला के पूर्व जदयू अध्यक्ष अरुण कुमार की ऑल्टो कार संख्या बीआर 1 बी जेड 8822 पर चारों ओर से असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement