पटना सिटी: पाकिस्तान के लखपत जेल में कैदियों के सामूहिक हमले में सरबजीत की मौत के बाद शुक्रवार को यहां के लोगों का गुस्सा सड़कों पर दिखा. आक्रोशित लोगों ने विरोध मार्च निकाल कर पुतला दहन किया व पाकिस्तान के झंडे को जलाया. मौके पर प्रदीप काश, राजेश साह, नवल किशोर सिन्हा, जयराम शर्मा, गोविंद सिंह गेंदा आदि मौजूद थे. इधर, तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में अरदास कर सरबजीत को श्रद्धांजलि दी गयी.
भाजपा चौक मंडल की ओर से हरमंदिर गली के पास पाकिस्तान का झंडा फूंका गया. भाजपा गायघाट मंडल की ओर से गायघाट में ब्रह्नादेव शर्मा की अध्यक्षता में पुतला दहन किया गया. इधर, तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने अरदास कर सरबजीत को श्रद्धांजलि दी. अरदास में प्रबंधक कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार आरएस जीत के साथ काफी संख्या में सिख श्रद्धालु उपस्थित थे. वरीय उपाध्यक्ष के अनुसार तख्त साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ भी रखा जायेगा.
भाजयुमो ने मनमोहन का पुतला फूंका
दानापुर प्रतिनिधि के अनुसार पाकिस्तान के जेल में बंदी भारतीय सरबजीत की हत्या के विरोध में शुक्रवार को भाजयुमो द्वारा तकियापर से जुलूस निकाल कर बीबीगंज मोड़ पर प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का पुतला फूंका जुलूस में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की़ प्रदेश के महामंत्री अतुल कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की विफल विदेश नीति के कारण ही पाकिस्तान के जेल में बंद सरबजीत की हत्या की गयी है.
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में सैकड़ों भारतीय कैदियों को पाकिस्तान के जेल से रिहा किया गया था़ मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र चौरसिया, विजय कुमार भोटी, शंकर सिंह, अरविंद कुमार लाल, अमरनाथ गुप्ता, गौरीशंकर प्रसाद, जीवन कुमार, उदय सिंह, राजेश कुमार, अंशुमन कुमार, विकास कुमार, राज कुमार रश्मि, सोनू कुमार, नंदन कुमार , प्रिंस कुमार, कन्हाई गुप्ता, नीरज वर्मा आदि मौजूद थे.