पटना. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि देश की सत्ता गलत लोगों के हाथों में चली गयी है. ऐसे लोग लोकसभा चुनाव में जनता को ठगा और अब फिर से ठगने का प्रयास कर रहे हैं. देश भर में एक शक्ति एक्टिव हो गयी है. भारत को हिंदू राष्ट्र बताया जा रहा है. मुसलिम, […]
पटना. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि देश की सत्ता गलत लोगों के हाथों में चली गयी है. ऐसे लोग लोकसभा चुनाव में जनता को ठगा और अब फिर से ठगने का प्रयास कर रहे हैं. देश भर में एक शक्ति एक्टिव हो गयी है. भारत को हिंदू राष्ट्र बताया जा रहा है. मुसलिम, सिख और ईसाई कहां जायेंगे? ऐसे में देश भर में गृह युद्ध होगा और यह लड़ाई छिड़ चुकी है.
मुख्यमंत्री पटना जिले के पुनपुन के जाहिदपुर में आयोजित मेधा स्वास्थ्य शिविर में पेंटावेलेंट टीकाकरण का शुभारंभ कर रहे थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी में महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल से लेकर अनेक महापुरुषों का योगदान रहा. उन्होंने इसलिए आजादी नहीं दिलायी थी कि देश को तोड़ा जाये.
देश की सत्ता में आने के बाद आर्थिक, सामाजिक और धार्मिक आजादी पर प्रहार किया जा रहा है. संविधान और समाज को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. वैसे लोगों को पनाह देने की जरूरत नहीं है. देश को ठीक रखना चाहते हैं, तो सभी धर्म, संप्रदाय,जातियों के लोगों से ही देश की खूबसूरती है.
शौचालय बनने से कम होंगी दुष्कर्म की घटनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि घर-घर में शौचालय बने. इससे दुष्कर्म की घटनाएं कम होंगी. आज हम देखते हैं कि शौच पर गयी बहू-बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आती हैं. अगर घर में शौचालय होगा, तो उन्हें शौच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इंदिरा आवास में भी आज शौचालय बनाने के लिए पहले पैसा दिया जाता है.