संवाददाता, पटनाअधिवेशन भवन में विभिन्न विभाग के भवन निर्माण के शुभारंभ व कार्यारंभ के अवसर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के संबोधन पर ठहाका लगा. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि मैं तो ठाकुर हूं. ठाकुर अपनी आदत नहीं छोड़ता है, लेकिन खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने उनकी चीजों पर कब्जा कर लिया है. उनके गोदाम में मेरा ही उत्पाद रहेगा. इस पर पलटवार करते हुए श्याम रजक ने कहा कि आपके विभाग का उत्पाद बाहर रहेगा तो खराब हो जायेगा, सड़ जायेगा. इस पर सीएम, मंत्री व अधिकारी सहित अधिवेशन में उपस्थित लोगों की हंसी छूट पड़ी. कृषि मंत्री ने अपने संबोधन में भारत की खोज करनेवाले वास्कोडिगामा व संत कोलंबस को लुटेरा से संबोधित किया. उन्होंने यह प्रसंग केंद्र की भाजपा सरकार को लेकर कहा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन कर किसानों का मालिकाना हक छीन रही है. नये कानून से किसानों की जमीन पर खेती नहीं होगी. बड़े-बड़े क्लब खुलेंगे, स्वीमिंग पुल सहित अन्य चीज बनेगा. इसका निर्माण मल्टी नेशनल कंपनी करेगी. इस तरह कोयला खदान में चल रही हड़ताल से कोयला नहीं मिलने पर बिजली नहीं मिलेगी. बिजली संयंत्र के पास पांच दिन का कोयला है. पूंजीवादी व्यवस्था के खिलाफ कोयला खदान में हड़ताल है. केंद्र सरकार उसका निजीकरण करना चाह रही है. विदेशी पूंजीपतियों को देने की साजिश हो रही है. इससे लग रहा है कि देश गुलामी के चौराहे पर खड़ी है. केंद्र से बिहार को हिस्सा नहीं मिल रहा है.
मैं तो ठाकुर हूं, अपनी आदत नहीं छोड़ता : नरेंद्र
संवाददाता, पटनाअधिवेशन भवन में विभिन्न विभाग के भवन निर्माण के शुभारंभ व कार्यारंभ के अवसर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के संबोधन पर ठहाका लगा. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि मैं तो ठाकुर हूं. ठाकुर अपनी आदत नहीं छोड़ता है, लेकिन खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने उनकी चीजों पर कब्जा कर लिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement