21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूबे के सात शहरों में बनेंगे आधुनिक मछली बाजार

पटना: राज्य के सात शहरों में अत्याधुनिक मछली बाजार बनेगा. पटना व मुजफ्फरपुर में थोक और मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, गया व नालंदा में खुदरा बाजार बनेगा. बाजार समितियों व नगर निगम क्षेत्र में अत्याधुनिक बाजार बनाने के लिए मत्स्य निदेशालय के प्रस्ताव पर नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड (एनएफडीबी) ने सहमति दे दी है. चालू वित्तीय […]

पटना: राज्य के सात शहरों में अत्याधुनिक मछली बाजार बनेगा. पटना व मुजफ्फरपुर में थोक और मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, गया व नालंदा में खुदरा बाजार बनेगा. बाजार समितियों व नगर निगम क्षेत्र में अत्याधुनिक बाजार बनाने के लिए मत्स्य निदेशालय के प्रस्ताव पर नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड (एनएफडीबी) ने सहमति दे दी है. चालू वित्तीय वर्ष में ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा. बाजार के मुख्य भवन को वातानुकूलित बनाया जायेगा, ताकि मछली खराब नहीं हो. एक थोक बाजार के निर्माण पर ढाई करोड़ व खुदरा बाजार के निर्माण पर 50 लाख रुपये खर्च होंगे.

एनएफडीबी 90 प्रतिशत व राज्य सरकार 10 प्रतिशत की राशि देगी. पहले से जिन मछुआरों या कारोबारियों को दुकान आवंटित है, उन्हें नये भवन में भी दुकान आवंटित होगी. विभागीय अधिकारी ने बताया कि बाजार में मछली की बोली लगाने के लिए बड़ा हॉल होगा.

मछली रखने के लिए प्लेटफॉर्म बनेगा, ताकि विक्रेता व खरीदार दोनों को सुविधा हो. जिंदा मछली रखने के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था होगी. सफाई का खास ध्यान रखा जायेगा. डिस्पोजल मशीन लगायी जायेगी, ताकि अवशिष्ट पदार्थ को नष्ट किया जा सके. मछली बाजार बनाने के लिए मधुबनी, दरभंगा व समस्तीपुर में बाजार समिति से अनापत्ति प्रमाणपत्र भी मिल चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें