22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुल्क देकर लें अच्छी सुविधाएं

पटना: अगर आप पीएमसीएच के किसी डॉक्टर से इलाज कराना चाहते हैं, लेकिन वहां की व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हैं, तो आपके लिए नयी व्यवस्था होने जा रही है. हालांकि, इसके लिए आपको फीस चुकानी होगी. अस्पताल में जल्द ही प्राइवेट क्लिनिक की तरह सुविधा मिलनेवाली है. अगले दो माह में पेड सर्विस की सुविधा […]

पटना: अगर आप पीएमसीएच के किसी डॉक्टर से इलाज कराना चाहते हैं, लेकिन वहां की व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हैं, तो आपके लिए नयी व्यवस्था होने जा रही है. हालांकि, इसके लिए आपको फीस चुकानी होगी. अस्पताल में जल्द ही प्राइवेट क्लिनिक की तरह सुविधा मिलनेवाली है. अगले दो माह में पेड सर्विस की सुविधा मरीजों को मिलने लगेगी. इस संबंध में अधीक्षक डॉ अमरकांत झा अमर जल्द ही स्वास्थ्य सचिव व्यास जी से मुलाकात करेंगे.

ऑफ टाइम में होगी सुविधा : अधीक्षक ने बताया कि पीएमसीएच में ऑफ टाइम में यह सुविधा दी जायेगी. इसमें पीएमसीएच के चिकित्सक पेड सर्विस प्रदान करेंगे. प्राइवेट प्रैक्टिस से काफी कम शुल्क पर लोगों का इलाज होगा.

इससे जितनी आय होगी, उसमें आधा डॉक्टर और आधा सरकार के खाते में जायेगी. इससे मरीजों के साथ डॉक्टर व सरकार का भी फायदा होगा. पीएमसीएच में इस सुविधा की शुरुआत होते ही इसके जरिये मरीजों को पेड मेडिकल एडवाइस, पेड टेस्ट और पेड बेड की व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी. उम्मीद है कि यह सुविधा शाम चार बजे से उपलब्ध होगी. जो भी मरीज पेड सर्विस का इस्तेमाल करना चाहेगा, वह चार बजे के बाद आकर अपना इलाज करवा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें