पटना : एक निजी कंपनी में काम करनेवाली लड़की का न्यूड फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करनेवाले लड़के ने महिला हेल्प लाइन में अपना जुर्म कबूल लिया है. शुक्रवार को हुई काउंसेलिंग में लड़के ने आगे से उस लड़की को कभी भी परेशान नहीं करने का शपथ लिया और लिखित भी दिया.
बता दे कि पिछले दिनों वैशाली जिले की रहने वाली एक लड़की ने महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करायी थी कि उसके साथ काम करनेवाला लड़का उसे परेशान कर रहा है. दरअसल मामला यह था कि उक्त लड़की उस लड़के के साथ एक ही कमरे में लिव-इन में रहती थी. लेकिन, बाद में लड़की ने उससे पीछा छुड़ाना चाहा. लेकिन लड़के ने उसकी न्यूड फोटो दिखाकर और यह धमकी देकर कि वह उसके साथ नहीं रही, तो फोटो सार्वजनिक कर देगा.