27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा किसी को भी नहीं प्रोजेक्ट करेगी मुख्यमंत्री

पटना: बिहार में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी. राज्य की जनता वर्तमान सरकार और जदयू-राजद गंठबंधन से निराश है और बदलाव के मूड में है. ये बातें सांसद व बिहार भाजपा के राष्ट्रीय प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि आज दिन भर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में रहा और 38 जिलों के […]

पटना: बिहार में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी. राज्य की जनता वर्तमान सरकार और जदयू-राजद गंठबंधन से निराश है और बदलाव के मूड में है. ये बातें सांसद व बिहार भाजपा के राष्ट्रीय प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि आज दिन भर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में रहा और 38 जिलों के पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेता रहा.

पूरे दिन की रिपोर्टिग के बाद पूरी तरह आश्वस्त हूं कि बिहार में भाजपा की अगली सरकार बनेगी, वह भी पूर्ण बहुमतवाली. बिहार में जात-पात पर चुनाव होता रहा है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. लोग जाति से ऊपर उठ कर भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे. मैं मान चुका हूं कि इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव सिर्फ बिहार का ही नहीं, बल्कि देश की दशा-दिशा तय करेगा. बिहार में इस बार भाजपा समावेशी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी.

सीएम का फैसला करेगी केंद्रीय कमेटी : नरेंद्र मोदी को पीएम प्रोजेक्ट कर जैसे भाजपा लोकसभा चुनाव लड़ी थी, क्या बिहार में भी पार्टी किसी को सीएम प्रोजेक्ट कर चुनाव लड़ेगी? इस पर उन्होंने कहा कि बिहार में किसी नेता को सीएम प्रोजेक्ट कर चुनाव नहीं लड़ा जायेगा. पार्टी टीम के रूप में चुनाव लड़ेगी. कौन सीएम होगा, इसका फैसला करने के लिए केंद्रीय कमेटी बनी हुई है. बिहार में टिकट वितरण में जाति पर ध्यान दिया जाता है, क्या इस मोरचे पर भी पार्टी मंथन कर रही है, उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह साफ कर चुके हैं कि भाजपा सभी लोगों को साथ लेकर चलेगी, फिर जातीय आधार पर टिकट देने का मामला कहां रह जाता है? उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा सकारात्मक ढंग से चुनाव लड़ेगी. इस मुद्दे पर वे पार्टी कार्यकर्ताओं से लगातार बात कर रहे हैं.

सहयोगी दलों से टिकट को लेकर टकराव नहीं: बिहार के लोग भाजपा की नीतियों में विश्वास कर रहे हैं. उनका विश्वास जीतने के लिए पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जा रहे हैं. यही वजह है कि पार्टी ने हर घर से कम-से-कम एक को पार्टी का सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है. भाजपा कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इस पर उन्होंने कहा कि वक्त आने पर इसकी घोषणा होगी. क्या गंठबंधन के सहयोगी दलों यानी लोजपा-रालोसपा से टिकट बंटवारे को लेकर टकराव नहीं होगा? इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि ऐसी नौबत नहीं आनेवाली है. भाजपा के सहयोगी दल गंभीर हैं. बिहार से शाहनवाज हुसैन और नंद किशोर यादव को राष्ट्रीय महा मंत्री बनाये जाने की चर्चा में कितना दम है? इस पर उन्होंने कहा कि इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें