22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसाराम को किसी सर्जरी की जरूरत नहीं: एम्स

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट को एम्स के डॉक्टरों की टीम ने सूचित किया है कि दुष्कर्म के आरोपित आसाराम को किसी सर्जरी की जरूरत नहीं है और सिर्फ दवाआंे से उनकी बीमारी का इलाज हो सकता है. आसाराम को अगस्त, 2013 में गिरफ्तार किया गया था. न्यायमूर्ति तीरथ सिंह ठाकुर और न्यायमूर्ति आदर्श कुमार […]

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट को एम्स के डॉक्टरों की टीम ने सूचित किया है कि दुष्कर्म के आरोपित आसाराम को किसी सर्जरी की जरूरत नहीं है और सिर्फ दवाआंे से उनकी बीमारी का इलाज हो सकता है. आसाराम को अगस्त, 2013 में गिरफ्तार किया गया था. न्यायमूर्ति तीरथ सिंह ठाकुर और न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल के खंडपीठ ने कहा, एम्स के आधा दर्जन डॉक्टरों की राय में इस समय किसी प्रकार की सर्जरी की आवश्यकता नहीं है. उनका ओपीडी में ही इलाज हो सकता है. अब इसमें क्या बचा?” आसाराम की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद ने इस रिपोर्ट का अवलोकन करने के लिये कुछ समय देने का अनुरोध किया. न्यायालय ने रिपोर्ट की प्रति आरोपी सहित सभी पक्षों को मुहैया कराने का निर्देश देते हुये इस मामले की सुनवाई 20 जनवरी को करने का निश्चय किया. न्यायालय ने आरोपी के वकील से कहा कि आसाराम का एम्स में परीक्षण कराने पर राजस्थान पुलिस द्वारा खर्च की गयी राशि का भुगतान सुनिश्चित कराया जाये. इससे पहले, मेडिकल आधार पर जमानत का अनुरोध करने वाले आसाराम को राजस्थान पुलिस विभिन्न परीक्षणों के लिये दिल्ली स्थित एम्स लायी थी. इस मामले में सुनवाई की पिछली तारीख पर न्यायालय ने कहा था कि उन्हंे जमानत पर रिहा करने का कोई ठोस मेडिकल आधार नहीं है और उनके साथ विशेष व्यवहार नहीं किया जा सकता है.जारी भाषा अनूपअन्रप सुजाता दि2301051601 दि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें