Advertisement
भाजपा के बिहार प्रभारी ने किया आह्वान
प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में कार्यसमिति की बैठक पर चर्चा पटना : भाजपा ने कार्यकर्ताओं को अभी से ही विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है. 23 जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पटना आयेंगे और सभी जिलाध्यक्षों के साथ सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे. सोमवार को आरंभ हो रही प्रदेश […]
प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में कार्यसमिति की बैठक पर चर्चा
पटना : भाजपा ने कार्यकर्ताओं को अभी से ही विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है. 23 जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पटना आयेंगे और सभी जिलाध्यक्षों के साथ सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे. सोमवार को आरंभ हो रही प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक की पूर्व संध्या पर पदाधिकारियों की बैठक में बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है.
कार्यकर्ता ही इसकी रीढ़ हैं. कार्यकर्ता जितनी मुस्तैदी दिखायेंगे, उतनी ही अधिक संख्या में लोग पार्टी के सदस्य बनेंगे. पार्टी ने ऑनलाइन मेंबर बनाना शुरू किया है, ऐसे में पार्टी से आमजनों का जुड़ना अब और आसान हो गया है. सोमवार को स्थानीय विद्यापति भवन में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. बैठक में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जायेगी.
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूरा करने के लिए कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों का समय-समय पर उचित मार्गदर्शन मिलना जरूरी है. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि सदस्यता अभियान को धारदार बनाने के लिए हर मंडल में एक दिन कार्यकर्ताओं की बैठक होनी चाहिए. केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि हम जितनी अधिक संख्या में पार्टी का मेंबर बनायेंगे, पार्टी उतनी ही मजबूत होगी.
इसका असर विधानसभा चुनाव में दिखेगा. सदस्यता अभियान में कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की तत्परता और मुस्तैदी हो, इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों को उन्हें समय-समय पर पर प्रोत्साहित करना होगा. संगठन महामंत्री नागेंद्र जी ने कहा कि सदस्यता अभियान की सफलता के लिए जिला और मंडल स्तर पर प्रदेश पदाधिकारियों को जाना होगा. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि फरवरी में राज्य में विशेष सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. बिहार में 50 लाख से अधिक सदस्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जायेंगे. बैठक को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सौदान सिंह ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement