Advertisement
पिस्टल के साथ पांच शातिर गिरफ्तार
पटना : शास्त्री नगर थाने के हनुमान मंदिर के पास लूट की योजना बनाते गिरोह के सरगना समेत पांच शातिर अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया. इन लोगों के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल (7.65), सात कारतूस व पांच मोबाइल फोन बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में सिकंदर यादव (मोहनपुर, पुनाईचक), मो समीर उर्फ […]
पटना : शास्त्री नगर थाने के हनुमान मंदिर के पास लूट की योजना बनाते गिरोह के सरगना समेत पांच शातिर अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया. इन लोगों के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल (7.65), सात कारतूस व पांच मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
गिरफ्तार अपराधियों में सिकंदर यादव (मोहनपुर, पुनाईचक), मो समीर उर्फ किशन (चितकोहरा, चावल बाजार, पंजाबी कॉलोनी), कुक्कु कुमार (शारदा कॉलोनी, चितकोहरा), टिंकू कुमार (शारदा कॉलोनी, चितकोहरा) व विकास कुमार (राधा कृष्ण कॉलोनी, बेऊर मोड़) शामिल हैं. इनमें सिकंदर यादव गिरोह का सरगना है और लूट-डकैती के कई कांडों में पहले भी जेल जा चुका है. उसके खिलाफ शास्त्री नगर, कोतवाली व गर्दनीबाग थाने में मामले दर्ज हैं. सिकंदर यादव ने जमीन को लेकर अपने पिता योगेंद्र यादव पर फायरिंग की थी, जिसमें वे बच गये थे. विकास भी शातिर अपराधी है. इसी गिरोह ने शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार कर पैसे व आभूषण लूट लिये थे. पुलिस को वहां से दो खोखे मिले थे, जो इन लोगों के पास से बरामद पिस्टल के थे.
पुलिस के अनुसार सभी अपराधी हनुमान मंदिर के समीप लूट की योजना बना रहे थे. इसी बीच सिटी एसपी (मध्य) शिवदीप वामन लांडे को इसकी सूचना मिल गयी और उनके नेतृत्व में सचिवालय डीएसपी डॉ मो शिबली नोमानी, शास्त्री नगर थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह, अवर निरीक्षक सुभाष प्रसाद की टीम ने इलाके की घेराबंदी की और खदेड़ कर पकड़ लिया. अगर ये लोग नहीं पकड़े जाते तो फिर से किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम दे देते और पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन जाते. एसपी के अनुसार यह देह व्यापार में भी शामिल रहा है. बाइपास थाने के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को जान से मारने की धमकी देने और रामजी महतो की हत्या का भी सिकंदर पर आरोप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement