28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में महिला डॉक्टर से छेड़खानी

फतुहा : दानापुर रेल मंडल के पटना-मोकामा रेलखंड पर शनिवार की रात अप न्यू फरक्का एक्सप्रेस में महिला चिकित्सक के साथ सीमा सुरक्षा बल के जवान द्वारा छेड़खानी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. रेल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार देहरादून […]

फतुहा : दानापुर रेल मंडल के पटना-मोकामा रेलखंड पर शनिवार की रात अप न्यू फरक्का एक्सप्रेस में महिला चिकित्सक के साथ सीमा सुरक्षा बल के जवान द्वारा छेड़खानी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. रेल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार देहरादून उत्तराखंड निवासी सीमा सुरक्षा बल का जवान राकेश चंद्रा (हेड कांस्टेबल) जो 6 बटालियन का जवान है और हेड क्र्वाटर खैरा, जमुई में तैनात था. वह छुट्टी लेकर जमुई से शनिवार को न्यू फरक्का एक्सप्रेस की एस-5 बोगी में सवार होकर अपने घर जा रहा था. जब ट्रेन बख्तियारपुर पहुंची , तो उसी बोगी में बिहारशरीफ की वेटनरी महिला चिकित्सक सवार हुई. जब बख्तियारपुर से ट्रेन खुली, तो सीमा सुरक्षा बल के जवान ने उक्त चिकित्सक के साथ बदसलूकी शुरू कर दी.
जब महिला ने इसका विरोध किया, तो उक्त जवान ने महिला को अपशब्द कहे और जबरन छेड़छाड़ करने लगा. ट्रेन के फतुहा पहुंचने पर इसकी जानकारी रेल पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंचे रेल थानाध्यक्ष राम विलास चौधरी व आरपीएफ पोस्ट प्रभारी हेमंत लाल ने उक्त जवान को ट्रेन से उतारा. महिला चिकित्सक द्वारा थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. रेल थानाध्यक्ष राम विलास चौधरी ने बताया कि उक्त जवान नशे में था. मेडिकल जांच फतुहा राजकीय अस्पताल में करा कर उसे रविवार को जेल भेज दिया गया.
घर में घुस कर बालिका के साथ छेड़छाड़
फतुहा. पीरबढ़ौना डीह स्थित घर में प्रवीण कुमार नामक युवक ने पड़ोसी के दरवाजे को उखाड़ कर गलत नीयत से घुस गया. घर में सोयी बालिका के साथ उसने छेड़छाड़ शुरू कर दी. बालिका द्वारा शोर मचाने पर परिजनों ने युवक को पकड़ना चाहा, लेकिन वह फरार हो गया. परिजनों के सूचना पर पुलिस ने आरोपित युवक के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में बच्ची के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें