परसा में कुरथौल के पास रेल ट्रैक से शव बरामद * मौत का कारण संदेहास्पद बना रहा फुलवारीशरीफ . परसा बाजार पुलिस ने थाना क्षेत्र के कुरथौल बाजार के पास से पटना-गया रेल खंड से अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. करीब 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत संदेहास्पद बनी हुई है. जहां एक तरफ पुलिस का मानना है कि व्यक्ति की मौत ट्रेन से कट कर हुई है, वहीं स्थानीय लोगों ने इसे हत्या का मामला बताते हुए कहा कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि गोली मार कर उसकी हत्या की गयी है. पटना जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जीआरपी व पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा की मौत किस कारण से हुई है. सांप्रदायिक शक्तियों को बिहार में रोकेगा तीसरा मोरचा : अशोक चौधरी फुलवारीशरीफ. प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने भी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहेब की जयंती के मुबारक मौके पर फुलवारीशरीफ खानकाह-ए-मुजीबिया पहुंचे. उन्होंने खानकाह-ए-मुजीबिया के संस्थापक हजरत मौलाना ताजुलआरफीन पीर मुजीबउल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैहे की मजारशरीफ पर चादरपोशी कर अमन -चैन की दुआ मांगी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य में फिरकापरस्त ताकतों के मनसूबे पूरे नहीं होने देंगे. तीसरा मोरचा बिहार में सांप्रदायिक ताकतों को रोकेगा. इस मौके पर आसिफ गफूर, कांग्रेस नेता अरशद अब्बास आजाद आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
फुलवारीशरीफ की खबर सं / पेज 7
परसा में कुरथौल के पास रेल ट्रैक से शव बरामद * मौत का कारण संदेहास्पद बना रहा फुलवारीशरीफ . परसा बाजार पुलिस ने थाना क्षेत्र के कुरथौल बाजार के पास से पटना-गया रेल खंड से अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. करीब 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement