पटना: पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर शुक्रवार की सुबह एक भीषण हादसा टल गया. उक्त प्लेटफॉर्म पर स्थित बुद्ध विहार प्लाजा के किचन में आग लग गयी. ठीक उसी समय (5:20 बजे) उसी प्लेटफॉर्म पर राजधानी एक्सप्रेस पहुंची.
इसे संयोग ही कहें कि फायर ब्रिगेड की टीम समय पर पहुंच गयी, नहीं तो प्लाजा के किचन में ब्लास्ट हो सकता था. प्लाजा में रखी सामग्री को छोड़ कर जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. आग कैसे और कब लगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. जंकशन के एरिया ऑफिसर राजू कुमार ने बताया कि जांच के लिए टीम गठित की गयी है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि आग कैसे लगी.
किचन का सारा सामान जला
प्लाजा के फस्र्ट फ्लोर स्थित बेस किचन में आग लगी थी. कयास लगाया जा रहा है कि किचन में कुछ बनाने के दौरान घटना घटी. अगलगी में दीवारों पर लगे टाइल्स टूट कर नीचे गिर गये. किचन में रखा सामान भी बरबाद हो गया. प्लाजा के प्रबंधक कुमार अमिताभ ने बताया कि यहां कुल छह अग्रिशमन यंत्र रखे गये थे. किचन में धुआं काफी भर गया था, जिस कारण अंदर प्रवेश करना मुश्किल था. वहां लगे अग्रिशमन यंत्र भी जल गये थे. सुबह 5.30 बजे घटनास्थल पर पहुंचे एक इलेक्ट्रिशियन ने बताया कि जेनेरेटर से बिजली की सप्लाइ हो रही थी. शीघ्र ही बिजली की सप्लाइ बंद की गयी, जिससे बड़ा हादसा टल गया.