पटना: बहला-फुसला कर हॉस्टल के कमरे में बुलाने के बाद मंद बुद्धि छात्रा से रेप के मामले में पुलिस ने उसका मेडिकल कराया है. रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हो गयी है. शुक्रवार को छात्रा का कोर्ट में 164 के तहत बयान भी कराया गया, जिसमें छात्रा ने इशारे से बुला कर घटना को अंजाम दिये जाने की बात कही है.
घटना के दिन आरोपित छात्र के गिरफ्तार हो जाने के बाद पुलिस अब इस मामले में 24 घंटे के अंदर चाजर्शीट दाखिल करेगी. इसके अलावा मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो, इसके लिए पुलिस की तरफ से सिफारिश भेजी जायेगी. बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के ममता हॉस्टल के कमरे में मंद बुद्धि छात्रा के साथ रेप किये जाने के मामले में आरोपित को कोर्ट से सजा मिलनी लगभग तय है. छात्रा द्वारा लगाया गया रेप का आरोप सही निकला है. रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हो गयी है.
बुलाया था हॉस्टल में
पुलिस द्वारा एफआइआर में दर्ज किये गये आरोप के मुताबिक आरोपित इंगलिश ऑनर्स के छात्र आशीष चंद्रा का काफी दिनों से उक्त छात्रा पर नजर था. वह जानता था कि छात्रा मंद बुद्धि की है. उसने इसका लाभ उठा कर एक जनवरी को छात्रा को उस समय हॉस्टल के कमरे में बुला लिया, जब हॉस्टल के अन्य छात्र नये वर्ष पर पिकनिक मनाने बाहर चले गये थे. आशीष चंद्रा ने छात्रा के साथ रेप किया तथा उसका एमएमएस बनाने की कोशिश की. लेकिन कमरे में अंधेरा रहने के कारण उसकी रेकॉर्डिग नहीं हो सकी. फिलहाल पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है.
आरोपित छात्र ने स्वीकारी संलिप्तता
रेप का आरोपित आशीष चंद्रा ने पुलिस के सामने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. शुक्रवार को उसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जिस पर सुनवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया. आशीष पटना कॉलेज से इंगलिश ऑनर्स कर रहा है.