Advertisement
भूमि अधिग्रहण विधेयक किसान विरोधी : नीरज
पटना : केंद्र के भूमि अधिग्रहण विधेयक को जदयू ने किसान विरोधी बताया है. जदयू प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि यह किसानों के हित का नहीं है. भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में किसानों के लिए अच्छे दिन की बात कही थी. भूमि अधिग्रहण विधेयक 2013 में किसी प्रकार के संशोधन […]
पटना : केंद्र के भूमि अधिग्रहण विधेयक को जदयू ने किसान विरोधी बताया है. जदयू प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि यह किसानों के हित का नहीं है. भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में किसानों के लिए अच्छे दिन की बात कही थी. भूमि अधिग्रहण विधेयक 2013 में किसी प्रकार के संशोधन की बात नहीं कही गयी थी. इस कानून से पहले किसानों की सहमति जरूरी थी.
भाजपा का चाल-चरित्र एक दुकानदार, ठेकेदार व कॉरपोरेट घरानों की तरह हो गया है. जदयू इसका विरोध करेगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने कानून का राज स्थापित किया था और उसे कोई चुनौती नहीं दे सकता है. जंगलराज की बात भाजपावाले कर रहे हैं. अपराध शास्त्र में निपुण और अपहरण के विशेषज्ञ लोजपा उनके साथ है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू के महासचिव रवींद्र सिंह मौजूद थे.
भाजपा से आज से ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछेगा जदयू : जदयू शनिवार से भाजपा से ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछने जा रहा है. 10 दिनों तक प्रवक्ता नीरज कुमार व महासचिव रवींद्र सिंह सवाल पूछेंगे. नीरज ने कहा कि भाजपा से सब्जेक्टिव सवाल पूछे थे, लेकिन उसके जवाब नहीं मिल सके. अब उनसे ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जायेंगे. अगर इस बार भी भाजपा जवाब नहीं देगी, तो जनता उन्हें निगेटिव नंबर देगी. भाजपा नेता सुशील मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपर्क यात्र से पहले कहा था कि वे हर दिन एक प्रश्न करेंगे, लेकिन पिछले तीन दिनों की संपर्क यात्र के दौरान एक भी सवाल नहीं पूछा. क्या उनके ज्ञान के भंडार से सवाल खत्म हो गये हैं या फिर जदयू के पूरक प्रश्नों के कारण जवाब नहीं देना चाह रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement