Advertisement
गैस डिलिवर होने पर खाते में आयेंगे 378
जुड़ते ही आयेंगे नॉन सब्सिडी ग्राहकों की श्रेणी में पटना : जो ग्राहक डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर फॉर एलपीजी (डीबीटीएल) योजना से जुड़ गये हैं. उन्हें इस माह 825 रुपये नॉन सब्सिडी वाली गैस मिलेगी. योजना से जुड़ने के बाद पहली बुकिंग करने पर पहली एडवांस राशि 568 रुपये आयेगी. गैस डिलिवरी के बाद इस माह […]
जुड़ते ही आयेंगे नॉन सब्सिडी ग्राहकों की श्रेणी में
पटना : जो ग्राहक डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर फॉर एलपीजी (डीबीटीएल) योजना से जुड़ गये हैं. उन्हें इस माह 825 रुपये नॉन सब्सिडी वाली गैस मिलेगी. योजना से जुड़ने के बाद पहली बुकिंग करने पर पहली एडवांस राशि 568 रुपये आयेगी. गैस डिलिवरी के बाद इस माह ऐसे ग्राहकों को फिर 378.88 रुपये की सब्सिडी राशि मिलेगी.
योजना से जुड़ने के बाद ग्राहक नॉन सब्सिडी ग्राहकों की श्रेणी में आ जायेंगे. हालांकि जिन ग्राहकों का 12 सिलिंडर का कोटा पूरा हो गया है. उनके खाते में सब्सिडी की राशि नहीं जायेगी.
ऐसे जानें : इस माह सब्सिडी गैस का मूल्य 441 रुपये है और 378.88 रुपये सब्सिडी राशि जोड़ने के बाद 819.88 रुपये आता है. जबकि ग्राहकों को 825 रुपये देना पड़ेगा यानी 5.12 रुपये का बोझ ग्राहकों को खुद वहन करना होगा.
कुछ एजेंसियों ने नॉन सब्सिडी गैस बांटी : शहर के अलावा अन्य जिलों में कुछ एजेंसियों ने शुक्रवार को नॉन सब्सिडी गैस बांटी जबकि कुछ एजेंसियों में नॉन सब्सिडी गैस नहीं बंट सकी. यह समस्या इसलिए आयी कि एजेंसियों ने नॉन सब्सिडी गैस के लिए ऑर्डर नहीं किया था. अधिकतर एजेंसियों ने सब्सिडी वाले गैस की डिलिवरी की. गैस कंपनी ने दावा किया कि ग्राहकों के बैंक खाते में एडवांस राशि जाने लगी है जबकि ग्राहक खुद इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं.
एक से चार दिनों का लग सकता है समय : गैस कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि एडवांस राशि और सब्सिडी राशि के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. पहली बार बुकिंग करने पर एडवांस राशि और सब्सिडी राशि एक से चार दिनों में बैंक खाते में आ जायेगी.
ट्रांसफर केस में गैस उपभोक्ताओं को लौटानी होगी एडवांस राशि
पटना. गैस उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर है. अगर आप पटना के गैस उपभोक्ता हैं और आपका स्थानांतरण रांची हो गया है,तो ऐसी स्थिति में डीबीटीएल से जुड़े ग्राहकों को एडवांस राशि वापस करनी होगी. राशि वापस करने में परेशानी नहीं होगी. ग्राहकों द्वारा सिलिंडर और रेगुलेटर के लिए जमा सिक्यूरिटी डिपोजिट से राशि काट ली जायेगी. ग्राहकों को डीबीटीएल से जुड़ने के बाद 568 रुपये एडवांस राशि मिलेगी. नियम गैस स्थानांतरण के केस में लागू होगा.
फिर मिलेगी दुबारा राशि : ग्राहकों को इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. गैस उपभोक्ता जब दूसरे शहर में जाकर वहां के उपभोक्ता बनेंगे,तो फिर राशि 568 रुपये दुबारा ग्राहकों के बैंक खाते में भेज दी जायेगी. ग्राहकों के बैंक खाते में हर समय राशि एडवांस जमा होगी. गैस कंपनी के अधिकारियों के अनुसार एजेंसी और बैंक खाता से जुड़ने पर डीबीटीएल योजना में ग्राहक शामिल हो जायेंगे. इसके बाद ग्राहक पहली बार जैसे ही बुकिंग करेंगे. उनके बैंक खाते में एडवांस राशि ट्रांसफर कर दी जायेगी. इंडेन के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण प्रसाद ने बताया कि ग्राहकों के बैंक खाते में 568 रुपये हमेशा एडवांस जमा रहेगा. स्थानांतरण होने पर राशि ग्राहकों के खाते में आ जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement