27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइवेट प्रैक्टिस वालों पर कार्रवाई नहीं होने से फिर बिचौलिये सक्रिय

पटना : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आइजीआइएमएस के छह चिकित्सकों को प्राइवेट प्रैक्टिस करते हुए पकड़ा था. उक्त चिकित्सकों पर कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य मंत्री के पास गयी फाइल अब भी वहीं पेंडिंग पड़ी हुई है. वहीं कार्रवाई नहीं होने से एक बार फिर संस्थान के चिकित्सक खुले आम प्राइवेट प्रैक्टिस करने लगे हैं. […]

पटना : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आइजीआइएमएस के छह चिकित्सकों को प्राइवेट प्रैक्टिस करते हुए पकड़ा था. उक्त चिकित्सकों पर कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य मंत्री के पास गयी फाइल अब भी वहीं पेंडिंग पड़ी हुई है. वहीं कार्रवाई नहीं होने से एक बार फिर संस्थान के चिकित्सक खुले आम प्राइवेट प्रैक्टिस करने लगे हैं. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग व संस्थान प्रशासन दोनों को है.
इतना ही नहीं, संस्थान ने भी उक्त चिकित्सकों पर जांच कर कार्रवाई के लिए पूर्व एमएस डॉ हिमांशु राय के नेतृत्व में कमेटी गठित की गयी थी, लेकिन उसने भी अब तक जांच रिपोर्ट संस्थान को नहीं सौंपी है. ऐसे में बिचौलियों की फिर से चल पड़ी है. वे मरीजों को ओपीडी व बेड से बहला कर निजी क्लिनिकों में ले जा रहे हैं.
तो जायेगी नौकरी : आइजीआइएमएस प्रशासन ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर रह है, जो बाहर भी अपनी सेवा दे रहे हैं. रिपोर्ट का सत्यापन करने के बाद उनकी सूची सरकार व शासी निकाय के समक्ष रखी जायेगी. आरोप सही पाये जाने पर वैसे चिकित्सकों की सेवा समाप्त करने के लिए शासी निकाय को प्रस्ताव भेजा जायेगा. मालूम हो कि मरीजों से मिली शिकायतों पर प्राइवेट प्रैक्टिस करनेवाले चिकित्सकों की आर्थिक अपराध कोषांग द्वारा जांच करायी गयी है.
परिसर में नहीं रहते हैं डॉक्टर : गौरतलब है कि आइजीआइएमएस के परिसर में ही डॉक्टरों के लिए आवास आवंटित हैं. इसके बाद भी वे बाहर में रहते हैं. इसके कारण मरीजों को आपातकालीन सेवा मिलने में परेशानी होती है. नियमानुसार चिकित्सकों को सुबह साढ़े आठ से शाम साढ़े चार तथा प्रशासनिक अधिकारियों को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक ड्यूटी पर रहना अनिवार्य है. सूत्रों के अनुसार अगमकुआं, गोलघर, राजा बाजार, फुलवारी, हाजीपुर, बक्सर, अनिसाबाद, राजेंद्र नगर, अशोक राजपथ, बहादुरपुर गुमटी, दादी मंदिर आदि इलाकों में अवस्थित नर्सिग होम में प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें